बहराइच में भीषण हादसा, कार और डंपर की टक्कर में परिवार के 5 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
![](https://4pm.co.in/wp-content/uploads/2025/02/cats239.jpg)
4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर-प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें हैं। इस बीच बहराइच में भीषण हादसा हो गया है, जिसकी वजह से परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। यह मामला सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।बताया जा रहा है कि लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार (11 फरवरी) की सुबह कार और डंपर में टक्कर हो गई। जिसमें 3 महिलाओं और सेना के एक समेत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से हाहाकार मचा हुआ है।
बहराइच में बड़ा हादसा
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि डंपर की स्पीड काफी तेज थी। आमने-सामने की टक्कर से कार डंपर में चिपक गई, ड्राइवर संभाल नहीं पाया और कार में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार डंपर में चिपक गई थी। हादसे के बाद दौड़कर हम लोग मौके पर पहुंचे।
देखा तो घायल कार में तड़प रहे थे। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची। पुलिस ने कार के दरवाजे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 3 की मौत हो गई थी। 3 को एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया, लेकिन दो की रास्ते में मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक कैसरगंज थाना प्रभारी हरेंद्र मिश्रा ने कहा कि हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।