हाथरस भगदड़ मामले में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट में भोले बाबा को मिली क्लीन चिट 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में 2 जुलाई 2024 हाथरस भगदड़ मामले को लेकर नया अपडेट सामने आया है। इस दौरान हाथरस मामले की रिपोर्ट न्यायिक आयोग ने राज्य सरकार को सौंप दी है। इसके अलावा राज्य मंत्रिमंडल ने रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने को मंजूरी भी दे दी है। रिपोर्ट को चालू बजट सत्र में सदन में पेश किए जाने की संभावना है।

दरअसल, इस हादसे में भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी। सूत्रों के मुताबिक न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में भोले बाबा को क्लीन चिट मिल गई है। रिपोर्ट में भगदड़ के लिए मुख्य रूप से आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है। इसके साथ ही प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को भी गंभीर चूक माना है।

जानकारी के अनुसार राज्य सरकार को सौंपी गई न्यायिक रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि इस हादसे में भोले बाबा की कोई सीधी भूमिका नहीं थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस सत्संग में यह भगदड़ हुई थी, उसके आयोजकों ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया था। हालांकि SIT की तरह ही न्यायिक आयोग ने भी सत्संग करने वाले कथावाचक ‘भोले बाबा’ को इस हादसे से अलग माना है और उन्हें क्लीन चिट दी है।

https://x.com/AHindinews/status/1892780313690198379

इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में न्यायिक जांच आयोग का गठन किया था।

 महत्वपूर्ण बिंदु

  • हाथरस में जीटी रोड के किनारे डेढ़ सौ बीघा क्षेत्रफल में बनाए गए विशालकाय पांडाल में साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई थी।
  • सत्संग के बाद भाेले बाबा के काफिले को निकलने के लिए श्रद्धालुओं को रोका गया, लेकिन आयोजक भीड़ को नहीं संभाल पाए।
  • इस मामले में अब न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट में भोले बाबा को क्लीन चिट मिल गई है।

Related Articles

Back to top button