पीएम मोदी के बिहार दौरे पर लालू यादव ने किया कटाक्ष

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार आ रहे हैं। 2025 में उनका पहला बिहार दौरा है। भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में वे किसानों के साथ संवाद करेंगे और किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। सीएम नीतीश कुमार भी पीएम का मंच शेयर करेंगे। पीएम के दौरे पर बिहार में राजनीति तेज हो गयी है। एनडीए के घटक दलों में जहां उत्साह है तो विपक्षी राजद हमलावर है। पीएम के बिहार आगमन से पहले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने हमला किया है। सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि आज फिर जुमलों की बरसात होगी। लालू प्रसाद से बयान पर जेडीयू के नीरज कुमार ने पलटवार किया है। पीएम के दौरे को बिहार विधानसभा चुनाव अभियान की एनडीए की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लालू यादव ने लिखा है कि प्रधानमंत्री आज बिहार में है इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलो की बरसात होगी।चुनावी वर्ष है इसलिए लोगों को भ्रमित करने के लिए केंद्र की देशभर की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन अब दिखावटी रूप से बिहार से होगा लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिलेगा, ना ये देंगे। इससे पहले लालू यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पीएम अपने स्वार्थ से बिहार आ रहे हैं। उनका बिजनेस है। लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बिहार में एनडीए की सरकार नहीं बनेगी। तेजस्वी ही बिहार में सरकार बनाएंगे।इस पर पलटवार करते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में बिहार का विकास हो रहा है। इससे विपक्ष को मिर्ची लग रही है। लेकिन बिहार की जनता पहले से ही मन बना चुकी है कि अब भ्रष्टाचारियों को मौका नहीं देगी। राजनैतिक अज्ञातवास में रहने वाले भी कमेंट कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button