दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन AAP विधायकों की एंट्री पर रोक

4PM न्यूज़ नेटवर्क: देश की राजधानी दिल्ली में सियासी हलचल तेज है। दिल्ली विधानसभा सत्र का आज (27 फरवरी) तीसरा दिन है। इस दौरान  विपक्षी दल आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों को दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री करने से रोक दिया गया है। दरअसल, बीते दिन आप के 21 विधायकों को पूरे सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, अब उनके परिसर में भी आने पर रोक लगा दी गई है। जिसे लेकर नेता प्रतिपक्ष आतिशी भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार पर हमलावर हैं।

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए एक्स पोस्ट में कहा कि “भाजपा वालों ने सरकार में आते ही तानाशाही की हदें पार कर दीं। ‘जय भीम’ के नारे लगाने के कारण आम आदमी पार्टी के विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित किया गया और अब उन्हें विधानसभा परिसर में भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। ऐसा दिल्ली विधानसभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर के अंदर घुसने नहीं दिया गया।”

यह घटना दिल्ली विधानसभा के भीतर बढ़ते राजनीतिक तनाव को और गहरा कर सकती है, जहां विपक्षी दलों ने सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • सत्र के दूसरे दिन जब उपराज्यपाल वीके सक्सेना का अभिभाषण जारी था, उस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में हंगामा कर रहे थे।
  • इस वजह से स्पीकर ने वहां मौजूद सभी 21 विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया था।

Related Articles

Back to top button