ऑपरेशन लाउडस्पीकर को लेकर बसपा प्रमुख ने साधा भाजपा सरकार पर निशाना

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी में मची खींचतान किसी से छिपी नहीं है. मायावती ने पहले अपने भतीजे को सभी पदों से हटाया उसके बाद आकाश आनंद को बाहर का रास्ता दिखा दिया. इस समय मायावती फुल एक्शन मोड में नजर आ रही हैं.बसपा सुप्रीमो ने अब रमजान में लाउडस्पीकर उतारे जाने की कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए लिखा कि भारत सभी धर्मों को सम्मान देने वाला धर्मनिरपेक्ष देश है. ऐसे में केन्द्र व राज्य सरकारों को बिना पक्षपात के सभी धर्मों के मानने वालों के साथ एक जैसा बर्ताव करना चाहिए, किन्तु अब मुसलमानों के साथ धार्मिक मामलों में भी जो सौतेला रवैया अपनाया जा रहा है, यह न्यायसंगत नहीं.
उन्होंने आगे लिखा साथ ही, सभी धर्मों के पर्व-त्योहारों आदि को लेकर पाबन्दियां व छूट से सम्बंधित जो नियम-कानून हैं. उन्हें बिना पक्षपात एक जैसा लागू होना चाहिए, जो ऐसा होता हुआ नहीं दिख रहा है. इससे समाज में शान्ति व आपसी सौहार्द बिगडऩा स्वाभाविक, जो अति-चिन्तनीय, सरकारें इस ओर जरूर ध्यान दें.
प्रदेश में लाउडस्पीकर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं. जिसके चलते प्रदेश में नया बवाल मच गया है. ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार ने धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर बैन किया है. जिसके चलते पहले ही गाइडलाइंस जारी की गई थी. ऐसे में पुलिस ने चेतावनी दी है कि अगर कोई दोबारा अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.