9 बजे तक की बड़ी खबरें
नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में ड्राइवर, कंडक्टर... और इको मेनटेनेंस स्टाफ के पदों पर महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः नीतीश सरकार ने ऐलान किया है कि बिहार राज्य पथ परिवहन निगम में ड्राइवर, कंडक्टर….. और इको मेनटेनेंस स्टाफ के पदों पर महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा….. नीतीश सरकार का बजट महिलाओं के लिए एक बड़ा तोहफा माना जा रहा है…. और बिहार की महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करेगा…..
2… राम मंदिर को उड़ाने की साजिश करने वाले आतंकी अब्दुल रहमान ने खुलासा किया है कि….. इस साजिश को अंजाम देने के लिए उसको कैसे ट्रेनिंग दी जाती थी….. अब्दुल रहमान ने बताया उसको ऑनलाइन वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग दी गई है….. वो मिल्कीपुर में अपनी दुकान पर ही बैठकर वीडियो कॉल पर ट्रेनिंग लेता था…..
3… बहुजन समाज पार्टी में मची खींचतान किसी से छिपी नहीं है….. मायावती ने पहले अपने भतीजे को सभी पदों से हटाया उसके बाद आकाश आनंद को बाहर का रास्ता दिखा दिया…… इस बीच उन्होंने लाउडस्पीकर को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए हैं….. और उन्होंने कहा कि मुसलमानों के साथ सौतेला रवैया हो रहा है…..
4… महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे की चर्चा से हलचल मची हुई थी….. मुंडे से अलग रह रही उनकी पहली पत्नी करुणा मुंडे ने दावा किया था कि वह सोमवार को बजट सत्र शुरू होने से पहले इस्तीफा दे देंगे…… सूत्रों की मानें तो सीएम फडणवीस ने भी मंत्री मुंडे को इस्तीफा देने के लिए कह दिया था….. मंगलवार सुबह मुंडे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है…..
5… औरंगजेब की तारीफ करने को लेकर महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं….. बयान के बाद शिवसेना ने आजमी पर मामला दर्ज कराया है….. दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे ने कहा कि ऐसे लोगों को पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराना चाहिए…..
6… बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है….. इसी बीच राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के चीफ स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज बीएसपी का बाबा साहब के मिशन से कोई नाता नहीं रह गया है….. आज अगर मायावती बाबा साहब के सामाजिक आंदोलन पर चलतीं तो शायद वो प्रधानमंत्री पद की दावेदार होतीं….. लेकिन आज वो एक-एक विधायक को तरस रही हैं…..
7… आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी पार्टी के सत्ता गंवा बैठने के करीब एक महीने बाद….. आज 10 दिवसीय विपश्यना सत्र के लिए पंजाब जाएंगे….. आप सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल मंगलवार को ध्यान शिविर के लिए होशियारपुर रवाना होंगे…..
8… तमिलनाडु में इन दिनों परिसीमन का मुद्दा छाया हुआ है….. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने युवाओं से खास अपील की है….. और उन्होंने कहा है कि युवा शादी के बाद फौरन बच्चे पैदा करें…. सीएम के इस बयान की काफी चर्चा हो रही….. उनका कहना है कि अधिक जनसंख्या ज्यादा संसदीय सीटें पाने का मानदंड प्रतीत होती है….. जनसंख्या को सांसदों की संख्या के लिहाज से देखें…… इसीलिए सीएम ने युवाओं को सलाह दी है कि वो शादी के तुरंत बाद बच्चे पैदा करें…..
9… उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंसल ग्रुप मामले का संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं….. सीएम ने कहा कि बायर्स के हित हर हाल में सुरक्षित होने चाहिए….. इस मामले में दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए….. सोमवार को लखनऊ में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अंसल ग्रुप ने होम बायर्स के साथ धोखा किया है….. जिसे सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी……
10… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार अलग तरीके से महिला दिवस मनाने जा रहे हैं….. इस खास पर्व से पहले पीएम मोदी ने ऐलान किया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कुछ चुनिंदा महिलाओं को एक दिन के लिए उनके डिजिटल सोशल मीडिया अकाउंट को संभालने का मौका मिलेगा….. साथ ही उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि महिलाएं ऐसी और भी कई प्रेरणादायी जीवन यात्राओं को साझा करें…..