महाराष्ट्र सपा प्रमुख पूरे बजट सत्र से निलंबित

  • सीएम फडणवीस ने अबू आजमी को जेल भेजने की कही बात
  • विधायक केबयान पर विस और विधान परिषद में हुआ जमकर हंगामा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
महाराष्ट्र। समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रमुख और विधायक अबू आजमी को मुगल बादशाह औरंगजेब की तारीफ करना भारी पड़ गया है। उन्हें औरंगजेब की प्रशंसा करने पर महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले पर आज महाराष्ट्र की विधानसभा और विधानपरिषद में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्पष्ट कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, औरंगजेब की तारीफ करने वाले को 100 फीसदी जेल भेजा जाएगा। इस मामले में अबू आजमी के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य विधानसभा में अबू आजमी को देशद्रोही तक कह दिया था और कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। सत्तापक्ष के नेता सपा विधायक के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं औरंगजेब पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष ने भी आजमी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बाद में पत्रकारों से बात करते हुए अबू आजमी ने अपने औरंगजेब वाले बयान पर कहा मैंने कोई बयान अपनी मर्जी से नहीं दिया। मुझ से किसी रिपोर्टर ने पूछा कि असम के मुख्यमंत्री, राहुल गांधी की तुलना औरंगजेब से कर रहे हैं। मैंने वही कहा जो हमारे इतिहासकारों ने लिखा और बोला है। मैंने उनके नाम बताए हैं।

सपा विधायक ने दी सफाई

विवाद बढ़ता देख सपा नेता ने अपना बयान वापस ले लिया है, लेकिन इसके बावजूद उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उनके मुंबई के कोलाबा स्थित घर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अपने बयान पर विवाद बढ़ता देख सपा विधायक अबू आजमी ने सफाई दी। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है जो इतिहासकरों और लेखकों ने कहा है। मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना बयान वापस लेता हूं।

Related Articles

Back to top button