लड़कियों की शादी की उम्र 21 नहीं 16-17 कर दी जानी चाहिए

The age of marriage of girls should be changed from 21 to 16-17

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। केंद्र सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने का फैसला किया है इस फैसले के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौरा शुरू हो गया है। इसमें कई नेताओं की जुबान फिसल रही है। इस वक्त लड़कियों की शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल है, जिसे इस प्रस्ताव के तहत बढ़ाकर 21 साल कर दिया जाएगा। अगर कानून बन जाता है तो फिर भारत उन चंद देशों में शुमार हो जाएगा, जहां महिलाओं की शादी की उम्र 21 साल है।

समाजवादी पार्टी के सांसद शफीक उर रहमान के सुर में सुर मिलाते हुए अब पार्टी के एक और सांसद एसटी हसन ने भी आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र 21 नहीं 16-17 कर दी जानी चाहिए एसटी हसन ने कहा कि अगर शादी में देर होगी तो वह पोर्नोग्राफी वाले वीडियो देखेंगे। गंदी फिल्में देखेंगे और यह आवारगी ही है, इसमें कोई फर्क नहीं है।

Related Articles

Back to top button