12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देश के विभिन्न राजनेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है, इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महिलाओं को बधाई दी है। दरअसल उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश एवं देश की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं. किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान बेहद महत्वपूर्ण है.

2 इन दिनों पंजाब में सियासी हलचल तेज हो गई है। वहीं इसी बीच पंजाब के रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्टू कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत भूषण आशु और जिला कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक संजय तलवार के खिलाफ लुधियाना पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है। यह मामला 27 फरवरी 2024 का है जब रवनीत बिट्टू लुधियाना से कांग्रेस सांसद थे। बता दें कि मामला लुधियाना नगर निगम के जोन-ए कार्यालय में हुए हंगामे से जुड़ा है।

3 दिल्ली में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार आप नेता आतिशी भाजपा को घेर रही हैं। वहीं इसी बीच आम आदमी पार्टी विधायक और पूर्व सीएम आतिशी ने महिला योजना को लेकर बीजेपी की रेखा गुप्ता सरकार को घेरा. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज दिल्ली की सब महिलायें अपने फोन को ताक कर इंतजार कर रही हैं कि 2500 रुपये बैंक में जमा होने का मैसेज उनके फोन पर कब आयेगा.

4 बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं। उनके बयान को लेकरसियासी घमासान शुरू हो गया है। JDU नेताओं द्वारा आ रही अलग-अलग प्रतिक्रियाओं के बीच अब इस मामले में विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बाबाओं को बाबा वाला कर्म और धर्म निभाना चाहिए।

5 सपा नेता अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर जमकर सियासत हो रही है। वहीं इसी बीच उन्होंने राहुल नार्वेकर को लिखे पत्र में कहा, “मेरे बयान को गलत संदर्भ में लिया गया. मैंने जो कुछ भी कहा, वह वास्तव में कई अन्य इतिहासकारों और लेखकों के कोट पर आधारित था. मैंने छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में कोई विवादास्पद टिप्पणी नहीं की.

6 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारत नारी शक्ति का उत्सव गर्व से मना रहा है. इसी अवसर पर पीएम मोदी ने महिलाओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि विभिन्न क्षेत्रों की सफल महिलाएं आज के दिन उनके सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी. पीएम मोदी ने कहा, “महिला दिवस पर हम अपनी नारी शक्ति को नमन करते हैं! हमारी सरकार ने हमेशा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए काम किया है, जो हमारी योजनाओं और कार्यक्रमों में झलकता है

7 विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बेलफास्ट में भारत के महावाणिज्य दूतावास जो भारत और यूनाइटेड किंगडम, विशेषकर उत्तरी आयरलैंड के बीच राजनयिक संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

8 आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि आज का दिन हमें महिलाओं के सशक्तिकरण और समान अवसरों के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है.

9 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। दरअसल झारखंड सरकार महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए तीन महीने की राशि एक साथ उनके खातों में जमा कर रही है। 38 लाख महिला लाभार्थियों को जनवरी फरवरी और मार्च महीने की राशि एकमुश्त मिलेगी जिससे उनके खाते में 7500 रुपये आएंगे। आधार सीडिंग और सत्यापन प्रक्रिया पूरी करने वाली महिलाओं को ही यह राशि मिलेगी।

10 हरियाणा सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। ऐसे में हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन कांग्रेस बिना नेता के सदन में पहुंची। कांग्रेस विधायक अपने हाईकमान के विधायक दल का नेता घोषित नहीं करने संबंधी फैसले से काफी मायूस दिखाई पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नेता की भूमिका में नजर आए लेकिन कांग्रेस नेतृत्व ने अभी तक उनके नाम पर मुहर नहीं लगाई है।

Related Articles

Back to top button