‘छावा’ बनी बॉलीवुड की टॉप 5 फिल्मों में से एक, कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी) को रिलीज हुई थी। फिल्म ने तब से लेकर अब तक कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं। फिल्म ‘छावा’ ने हाल में ही पठान का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में शामिल हो गई है। आपको बता दें कि फिल्म को रिलीज हुए आज पूरे 27 दिन हो चुके हैं और आज की कमाई से जुड़ा शुरुआती डेटा भी सामने आ चुका है।
दुनियाभर में छावा का तूफान
बताया जा रहा है कि छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता की कहानी सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैंस का दिल जीत रही है। ऐसे में ये सबसे बड़ी वजह है कि मूवी को बॉक्स ऑफिस पर फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। जितनी तेजी से लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म इंडिया में कमा रही है, उससे दोगुनी रफ्तार से मूवी का कलेक्शन दुनियाभर में हो रहा है।
रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल की छावा को सिनेमाघरों में आए हुए महज अभी 25 दिन ही हुए हैं, लेकिन जिस तेज गति से फिल्म आगे बढ़ रही है, उससे अब बड़ी-बड़ी फिल्मों का रिकॉर्ड खतरे में आ गया है। 700 करोड़ का आंकड़ा पार करने से पहले ही छावा ने दुनियाभर में सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। अब इस फिल्म के निशाने पर पांच और बड़ी मूवीज आ गईं हैं, जिनका रिकॉर्ड तोड़ना छावा के लिए इतना मुश्किल नहीं होगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज तो अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में नजर आए हैं।
- विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा, डायना पेंटी रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में हैं।
- सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों में से टॉप 3 में आ सकती है।
- अब बहुत जल्द ही छावा एनिमल का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।