इस खिलाड़ी ने 62 साल की उम्र में किया क्रिकेट डेब्यू, उस्मान गोकर का तोड़ा रिकॉर्ड 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जहां आए दिन कई रिकॉर्ड बनते और टूटते भी हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं, जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी। जी हां, क्रिकेट खेल में उम्र सिर्फ एक संख्या है, यह एक बार फिर साबित हो गया है। ऐसे में ज्यादतर लोगों को यही लगता है कि क्रिकेट ज्यादा से ज्यादा 40 साल की उम्र तक खेला जा सकता है, लेकिन आज आपको ये जानकर होश उड़ जाएंगे कि एक खिलाड़ी ने 60 साल से ज्यादा की उम्र में अपना डेब्यू किया है। इस क्रिकेटर का नाम मैथ्यू ब्राउनली है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।

ब्राउनली बने डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

आपको बता दें कि 62 साल की उम्र में ब्राउनली ने उस्मान गोकर के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। फॉकलैंड आईलैंड्स की तरफ से खेलते हुए एंड्रयू ब्राउनली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 साल की उम्र में डेब्यू किया है। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए और उन्होंने अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले इतनी उम्र में किसी भी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था। 62 वर्षीय ब्राउनली ने 60 साल की उम्र पार करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20I) खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है।

अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण के साथ ही ब्राउनली क्रिकेट मैच खेलने वाले इस उम्र के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की सूची में उनके साथ इंग्लैंड के जेम्स सदर्न, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदजी जैसे उल्लेखनीय खिलाड़ी शामिल हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी जेंडर (पुरुष और महिला) के मुकाबले में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी का रिकॉर्ड गिब्राल्टर की विकेटकीपर सैली बार्टन  के नाम है। बार्टन ने 2024 में अपने 67वें जन्मदिन के साल में कुल छह मैच खेले थे। दूसरे नंबर पर फिलिपा स्टाहेलिन आती हैं, उन्होंने 63 साल की उम्र में डेब्यू किया था। ब्राउनली इस सूची में तीसरे स्थान पर आते हैं।

 

Related Articles

Back to top button