‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव

4PM न्यूज़ नेटवर्क: RJD सुप्रीमो लालू यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस दौरान ‘लैंड फॉर जॉब’ मामले में पूछताछ के लिए RJD सुप्रीमो लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ बुधवार (19 March) को दफ्तर पहुंचे हैं। इस मामले में उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को पूछताछ के लिए समन जारी हुआ है।
वहीं RJD के कार्यकर्ता लालू यादव की पेशी के विरोध में ED दफ्तर के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘लैंड फॉर जॉब’ केस लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान का बताया जा रहा है। लालू यादव पर रेल मंत्री रहते 2024 से लेकर 2009 तक नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी ‘लैंड फॉर जॉब’ केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ के लिए बीते दिन ED के समक्ष पेश हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में उलझे RJD सुप्रीमो लालू यादव से बुधवार को ED की पूछताछ जारी है। इस दौरान उन्हें समन भेजकर पेश होने के लिए बुलाया गया है। पटना स्थित ED ऑफिस में सुबह 10 बजे लालू यादव को बुलाया गया है। मंगलवार को पूर्व CM राबड़ी देवी और उनके पुत्र पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव से ED ने घंटों पूछताछ की, लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों पर अवैध तरीके से संपत्ति बनाने का आरोप है।
इसे लेकर RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने आरोप लगाया कि बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र और राज्य में NDA सरकार लालू यादव के परिवार को परेशान कर रही है और उनकी छवि धूमिल करने के लिए केंद्रीय एजेंसी का गलत इस्तेमाल कर रही है।