दक्षिणी पाकिस्तान के कराची में एक सीवेज सिस्टम में आज जोरदार गैस विस्फोट
A massive gas explosion in a sewage system in southern Pakistan's Karachi today
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। दक्षिणी पाकिस्तान के कराची में एक सीवेज सिस्टम में आज जोरदार गैस विस्फोट हुआ। इस दुर्घटना में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए मलबे में कई अन्य के दबे होने की आशंका भी है। पुलिस और एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी है। पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने बताया कि ये विस्फोट शहर के शेरशाह इलाके में एक बैंक की इमारत के नीचे सीवर में गैस जमा होने के चलते हुआ है।
जोखियो ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गैस में ये आग किस वजह से लगी, लेकिन विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। इधर, कराची के ट्रॉमा सेंटर में डॉ साबिर मेमन ने बताया कि घटना में 10 लोग मारे गए हैं और 13 अन्य घायल हो गए है। इनमें कम से कम तीन की हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि कई घायलों को आईसीयू में रखा गया है। विस्फोट के चलते पास की इमारतों की खिड़कियां टूट गईं और नजदीक में खड़ा एक वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।