जमीन लेने के लिए मुर्दों के हस्ताक्षर, ग्रामीण ने जांच की मांग

Signatures of dead to take land, villagers demand investigation

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। बिहार में हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में जमुई में लोगों ने एक मुर्दे को चुनाव में विजयी बना दिया। अब कैमूर जिले में जमीन लेने के लिए मुर्दों के हस्ताक्षर का मामला सामने आया है। मामला जमीन विवाद से जुड़ा है और मामला अभी भभुआ कोर्ट में है. कोर्ट ने जमीन की खरीद-बिक्री या उसकी बंदोबस्ती पर रोक लगाया है। इसके बावजूद भगवानपुर प्रखंड के बीडीओ की ओर से प्रधानमंत्री आवास के लिए 26 लोगों को उसी जमीन का लाल कार्ड वितरित कर दिया गया और राशि भी दे दी गई।

जिन 26 लोगों को जमीन दी गई है, उनमें से 7 लोगों की कई साल पहले मौत हो चुकी है। बीडीओ कार्यालय ने कहा है कि सभी 26 लोगों के अंगूठे के निशान लिए गए थे।

ग्रामीण ने जांच की मांग की

मुर्दों को जमीन आवंटन करने के बाद अब ग्रामीण आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पोखर से जुड़ा मामला है कोर्ट ने इस पर रोक लगाई थी। आखिर कैसे अंचलकर्मियों और बीडीओ ने ग्रामीणों को जमीन आवंटित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 26 लोगों में से सात लोगों की मौत हो चुकी है, ये पूरी तरह घोटाला है। जिंदा लोगों का काम नहीं होता है और मरे हुए लोगों से साइन लेकर जमीन का लाल कार्ड दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button