CM योगी की कुर्सी डगमगा रही है, अखिलेश यादव का बड़ा दावा 

4PM न्यूज़ नेटवर्क: उत्तर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच यूपी के कुछ जिलों में एक पर एक शराब फ्री मिल रही है। इसे लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा है कि एक पर एक शराब मिलने पर ये हमारे लिए योगी जी ने पार्टी टाइम रखा है, बताइये नवरात्रि के समय योगी जी ने एक ऑफर निकाला है एक पर एक फ्री, बताइये इनको पता नहीं है कि नवरात्रि आ रही है।

सपा मुखिया ने CM योगी आदित्यनाथ को लेकर किया बड़ा दावा

इसके साथ ही सपा मुखिया ने CM योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा दावा किया है। हिंदु और मुस्लिम भाईचारे पर दिए सीएम के बयान के संदर्भ में अखिलेश ने कहा- क्या सीएम योगी की कुर्सी डगमगा रही हो इसलिए वो कह रहे हो कि हिंदु मुसलमान का भाईचारा बढ़िया है?
कन्नौज में अखिलेश ने सीएम योगी के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। अखिलेश ने कहा कि- जो विदाई की भाषा है, ये विदाई का समय है, जनता ने मन बना लिया है कि जिस सरकार ने विकास को रोका है, बेरोजगारी बढ़ गई है, किसान की आय नहीं बढ़ी। उनके आस पास जो रहते हैं उनकी आय बढ़ गई है किसानों की नहीं हुई है। सरकार के लोगों के आस पास के लोगों की आय दोगुनी हो गई है, किसी के पास से पचास करोड़ मिल रहे हैं कोई वसूली के पैसे के लिए लड़ाई हो रही है।

अखिलेश यादव ने ईद पर गरीब मुसलमानों को सौगत-ए-मोदी स्कीम पर कहा कि बीजेपी वालों को अगर लगेगा कि एक भी वोट मिल सकता है वो कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी त्योहारों को मानने वाले लोग हैं। समाजवादियों का मानना है कि सभी धर्मों के त्योहारों को मनाना चाहिए। अच्छी बात है कि बीजेपी भी अब मनाने लगी है, बीजेपी ऐसी पार्टी है अगर उसे लगता है कि एक भी वोट मिल सकता है तो वह कुछ भी कर सकती है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=3FEh6NJjUsk

Related Articles

Back to top button