03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 राजधानी दिल्ली में अब भाजपा की सरकार है ऐसे में भाजपा नेताओं पर नेता जमकर भड़क रहे हैं। वहीं इसी बीच राजधानी में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने दिल्ली की बिजली व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए रेखा गुप्ता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हमने 10 साल में बिजली व्यवस्था ठीक किया लेकिन बीजेपी ने इसे खराब कर दिया।
2 मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 8 साल बाद प्रमोशन का तोहफा दिया है। जिसे लेकर एक तरफ जहां भाजपा तारीफ बटोर रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भाजपा से सवाल किये हैं। दरअसल मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सरकार कर्मचारियों के हक को कुचलने की दोषी है और अब सस्ती लोकप्रियता के लिए नाटक कर रही है.
3 टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच कथित झगड़े के वीडियो पर बोलते हुए, भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी की आलोचना की और कहा कि टीएमसी संकट में है। “टीएमसी संकट में है और इसकी वजह से बंगाल संकट में है। अब पार्टी असामाजिक तत्वों के हाथों में है। अगर उनके विधायक और सांसद आपस में लड़ते हैं, तो इससे राज्य की बदनामी होती है। ये लोग नहीं सीखेंगे, इस पार्टी को खत्म करने की जरूरत है,”
4 महाराष्ट्र का सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच बीते दिनों चर्चा में रहे सपा सांसद अबू आजमी ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा, ”मुंबई और सम्पूर्ण महाराष्ट्र राज्य में अवैध धार्मिक स्थलों तथा एक ही वर्ग के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर कर धार्मिक भावना भड़काने वाले बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर कार्रवाई की मांग की.’
5 उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के निजीकरण को लेकर सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इसे लेकर एक तरफ भाजपा सरकार द्वारा फरमान जारी किया गया है तो वहीं दूसरी तरफ बिजली कर्मियों का आंदोलन जारी है ऐसे में अब राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन को कांग्रेस पार्टी का खुला समर्थन मिला है.आपको बता दें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा सरकार का पूरा ध्यान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के बजाय, विभाग को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने और निजीकरण को बढ़ावा देने में लगा हुआ है. उन्होंने इस फैसले को किसान, गरीब और आम जनता के हितों के खिलाफ बताया है.
6 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है। वजह है कि उसे भारत जाया जा रहा है। बता कि NIA और R&AW की टीम के सुरक्षा घेरे में स्पेशल प्लेन से वह आज दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरेगा। उसे यहां से बुलेटप्रूफ गाड़ी में एनआईए हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा। तहव्वुर राणा पर भारतीय न्याय संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत हत्या, भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश और आतंकवादी कृत्यों के आरोप लगाए गए हैं। ऐसे में यदि दोषी ठहराया जाता है, तो उन्हें आजीवन कारावास या मृत्युदंड का सामना करना पड़ सकता है।
7 हिसार एयरपोर्ट पर 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। रैली स्थल एयरपोर्ट के पास बनाया गया है जहां 11 IPS और 2 हजार जवान तैनात रहेंगे। 50 एकड़ में पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें 25-25 एकड़ दिल्ली रोड के दोनों ओर है ताकि रैली में आने वाले लोगों को सुविधा हो और यातायात भी सुचारू रहे।
8 वजीराबाद में सप्लीमेंट्री नाले का निरीक्षण करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि वे इस दिशा में प्रगति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार लोगों के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। आज हम दिल्ली के लगभग हर बड़े नाले का दौरा कर रहे हैं। जब सवाल उठता है कि यमुना नदी की सफाई के लिए हम क्या कर रहे हैं – यमुना में गिरने वाले सभी 22 बड़े नाले – तो उन सभी से गाद निकालने का काम चल रहा है, और हम इस दिशा में प्रगति की लगातार निगरानी कर रहे हैं।
9 13 अप्रैल को बैसाखी मनाई जाएगी…बैसाखी के मौके पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख 1,942 भारतीय श्रद्धालुओं को पाकिस्तान भेजेगी. यह जत्था अमृतसर स्थित शिरोमणि कमेटी कार्यालय से रवाना होगा और 19 अप्रैल को भारत लौटेगा. इसके लिए सभी श्रद्धालुओं को वीजा मिल गया है. आज कई श्रद्धालु अपने वीजा और पासपोर्ट लेने के लिए कमेटी कार्यालय पहुंचे.
10 केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने जेल में बंद आतंकियों को बिरयानी खिलाने के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। 26/11 के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहा, “हमें मोदी जी पर गर्व है कि उन्होंने यह सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है कि हमारे देश को नुकसान पहुंचाने वालों को कड़ी सजा मिले…”



