मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद का प्रदर्शन, ममता बनर्जी को जेल हो

विहिप कार्यकर्ताओं ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में "जिहादियों की सरकार" चलाई जा रही है,

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुई हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के आह्वान पर शनिवार को देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। विहिप कार्यकर्ताओं ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में “जिहादियों की सरकार” चलाई जा रही है, जिसका दुष्प्रभाव पूरे देश में महसूस किया जा रहा है।
प्रदर्शन के दौरान विहिप नेताओं ने आरोप लगाया कि मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा न सिर्फ एक स्थानीय घटना है, बल्कि राज्य सरकार की
विफलता और तुष्टिकरण की राजनीति का नतीजा है। प्रदर्शनकारियों ने राज्य सरकार को बर्खास्त करने और केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की।

पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर मुर्शिदाबाद जिला समेत कई हिस्सों में लगातार हिंसा जारी है. बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे हिंसा के विरोध में शनिवार को देश भर में विश्व हिंदू परिषद की ओर से ‘आक्रोश प्रदर्शन’ का आह्वान किया गया. इस दौरान सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया गया. इसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, बीजेपी, जदयू समेत कई राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं शामिल हुए.

जमशेदपुर जिला मुख्यालय के सामने भी विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा झंडा लेकर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान सभी ने एक स्वर में बंगाल राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई. इनके द्वारा जिले के उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को मांग पत्र भी सौंपा गया है. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व में जिहादियों की सरकार चल रही है.

‘ममता बनर्जी को जेल में डाल देना चाहिए’
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि बंगाल राज्य में ममता बनर्जी के नेतृत्व मे जिहादियों की सरकार चल रही है, और इसका असर देश भर में पड़ रहा है. बंगाल की जनता ने एक लोकतांत्रिक सरकार चलाने के लिए सरकार चुनी थी, और उसी लोकतंत्र की हत्या ममता बनर्जी कर रही हैं. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार पर एक समुदाय विशेष को संरक्षण देने का भी आरोप लगाया.

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं के त्योहारों में निकलने वाले शोभा यात्रा और जुलुस में जिहादी पत्थरबाज़ी करते हैं और ममता सरकार उन्हें संरक्षण देती है. ऐसे में अब पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए. साथ ही उनका कहना है कि इस सबके जिम्मेदार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जेल में डाल देना चाहिए.

Related Articles

Back to top button