प्रधानमंत्री की ‘गायब’ तस्वीर पर सियासी संग्राम, भाजपा ने कहा- एंटी नेशनल पार्टी हुई एक्सपोज
हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा “कांग्रेस का यह कृत्य बहुत आपत्तिजनक है। कांग्रेस ने हर हिन्दुस्तानी के दिल को चीरने वाला ट्वीट किया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पहलगाम में हाल में हुए आतंकी हमले के बाद देश की सियासत में उबाल आ गया है। विपक्षी दलों ने जहां आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के रूख का समर्थन किया है, वहीं कांग्रेस पार्टी की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने नया राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक ऐसी तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका सिर एडिट कर ‘गायब’ दिखाया गया है। इस तस्वीर को लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इस तस्वीर को रीपोस्ट करते हुए लिखा, “कांग्रेस पार्टी अपने ऑर्डर्स पाकिस्तान से ले रही है। आज कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवाद की टूल किट बन चुकी है। उनके पोस्ट पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी कमेंट करते हैं और इसे रिपोस्ट करते हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि कांग्रेस और पाकिस्तान के डीप स्टेट आतंकवाद के बीच जुगलबंदी चल रही है।”
इस विवाद के बीच भाजपा ने कांग्रेस से स्पष्टीकरण की मांग की है और सोशल मीडिया पर फोटो को तुरंत हटाने की अपील की है। वहीं, कांग्रेस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। देश में सुरक्षा मुद्दों को लेकर चल रही बहस के बीच यह राजनीतिक जुबानी जंग और तेज़ हो गई है।
भारत से ज्यादा पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं कांग्रेस नेता
उन्होंने आगे कहा, “सिद्धारमैया भारत से ज्यादा पाकिस्तान में लोकप्रिय हैं। कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर चीफ कहते हैं कि पाकिस्तान से बातचीत कर लो और उनके सामने हाथ जोड़ लो। सैफुद्दीन सोज ये कहते हैं कि पाकिस्तान पर विश्वास करना चाहिए और ये सब नेता तब ऐसे बयान देते हैं, जब कांग्रेस पार्टी सर्वदलीय बैठक में कहती है कि हम सरकार के साथ हैं। इससे यही साबित होता है कि इनकी नीति और नियत पाकिस्तान के आतंक का समर्थन करने की है। आज कांग्रेस पार्टी देश के सामने एक एंटी नेशनल पार्टी के रूप में एक्सपोज हो चुकी है। ये कोई नई बात नहीं है, इससे पहले 26/11 आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान को कवर फायर दे रही थी।”
भाजपा प्रवक्ता प्रतुल सहदेव ने कांग्रेस के ‘गायब’ वाले पोस्ट पर सवाल उठाए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “कांग्रेस पार्टी ने ओछी राजनीति करते हुए प्रधानमंत्री का एक फोटो अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया, जिसमें उनका सिर ही नहीं है। कहीं न कहीं जो कट्टरपंथी ‘सिर तन से जुदा’ का नारा लगाते हैं, अब कांग्रेस भी कुछ वैसा ही करती दिखाई दे रही है। यह पूरे देश के लिए एक होने का समय है। मगर, कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए।” कांग्रेस को बार-बार नहीं बदलना चाहिए स्टैंड उन्होंने आगे कहा, “कांग्रेस को अपना स्टैंड बार-बार नहीं बदलना चाहिए। जब ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी तो उस समय उन्होंने खुद कहा था कि हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हैं और पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। मगर, अब कांग्रेस रोजाना ये मांग कर रही है कि अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गई। इतना ही नहीं, अब उन्होंने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है, लेकिन इस पर अंतिम फैसला केंद्र को करना है। मुझे लगता है कि इस तरह की मांग करना देशहित में सही नहीं है।”
दरअसल, कांग्रेस ने सोमवार को अपने ‘एक्स’ हैंडल पर एक फोटो शेयर किया था। जिसमें पीएम का चेहरा और हाथ-पैर गायब दिखाए गए थे। साथ उन्होंने एक कैप्शन ‘जिम्मेदारी के समय गायब’ लिखा था। इसको लेकर अब राजनीति गरमा गई है। इसको लेकर भाजपा नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं। इस मामले में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा “कांग्रेस का यह कृत्य बहुत आपत्तिजनक है। कांग्रेस ने हर हिन्दुस्तानी के दिल को चीरने वाला ट्वीट किया है। ये समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने का है। न कि उनको इस प्रकार दिखाने का है। मैं तो कहता हूं हर हिन्दुस्तानी को, वो जहां है। जिस दिशा में खड़ा है, उसको प्रण लेना चाहिए कि वो नरेंद्र मोदी के साथ रहे। हर स्कूल में, हर कॉलेज में, हर सभा और जमात में खड़े होकर सभी को केंद्र सरकार का साथ देने का प्रण लेना चाहिए। इस लड़ाई में देश की 140 करोड़ जनता पीएम नरेंद्र मोदी के साथ है, लेकिन कांग्रेस ने अपना असली चेहरा दिखा दिया।”



