हम जवाब देंगे, पर वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा; भारत के जोरदार अटैक पर बौखलाया पाकिस्तान

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान और पीओके में 9 टारगेट अटैक करके लिया है। भारतीय सेना की ओर से आधी रात को किए गए ऐक्शन में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई ठिकाने और हेडक्वॉर्टर तबाह किए गए हैं। भारतीय सेना के अनुसार इस हमले में करीब 70 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी स्वीकार किया है कि इस हमले में लोग मारे गए हैं, लेकिन उसने प्रोपेगेंडा फैलाते हुए इन्हें आम नागरिक बताया है। इस बीच पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता का बयान भी आया है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि हम सही समय पर भारत को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम भारत को जवाब देंगे, लेकिन वक्त, जगह और तरीका हमारा होगा।भारत के इस ऐक्शन से पाकिस्तान की सेना भी बौखलाई हुई है। यही नहीं खूंखार आतंकवादी मसूद अजहर को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। बीबीसी उर्दू की रिपोर्ट के अनुसार अजहर के परिवार के ही 10 लोगों समेत 14 लोग मारे गए हैं। इसकी पुष्टि खुद मसूद अजहर ने की है। दरअसल भारत ने जिन 9 ठिकानों को टारगेट किया है, उनमें से एक बहावलपुर में स्थित जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वॉर्टर भी है। यहां पर वह मदरसा के नाम पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप भी चलाता है। पाकिस्तानी सेना ने भी बहावलपुर में 13 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। यही नहीं पाकिस्तानी सेना ने प्रोपेगेंडा रचते हुए यह भी कहा है कि भारतीय हमले में कई मस्जिदों को नुकसान पहुंचा है।पाकिस्तान का कहना है कि इनमें से एक शुभान अल्लाह मस्जिद भी है, जो बहावलपुर में ही स्थित है। यही नहीं पाकिस्तानी सेना का कहना है कि भारत के हमले में आम नागरिक मारे गए हैं। हालांकि भारतीय सेना ने यह हमले बेहद टारगेटेड ढंग से किए थे और इनमें सिर्फ आतंकी ही मारे गए हैं। इन्हीं में से एक मसूद अजहर की फैमिली भी है। यह दिलचस्प है कि भारत में कई बार खूनी खेल खेलने वाला मसूद अजहर अब जार-जार रोया है। परिवार के मारे जाने पर उसने कहा कि मैं भी उन लोगों के साथ मारा जाता तो अच्छा होता। बीबीसी उर्दू के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के मुख्यालय के अंदर ही मदरसा अल-साबिर है और वहीं जामिया मस्जिद अल-सुभान है।

Related Articles

Back to top button