03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच RJD नेता मनोज झा ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। इसपर उनका कहा है कि “सेना के शौर्य के नाम उनको बारंबार प्रणाम. ये भारतीय सेना के पराक्रम का ऐसा अवसर है पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है. जिन लोगों ने अपनों को खोया और खोने के बाद पूरे देश ने उस पीड़ा को साझा किया आज वो आंसू कुछ तो ठहर जाएंगे.”
2 पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा किये गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, केजरीवाल जैसे विपक्ष के बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं AIMIM प्रमुख ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं हमारी रक्षा सेनाओं द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों का स्वागत करता हूं. पाकिस्तानी डीप स्टेट को ऐसी सख्त सीख दी जानी चाहिए कि फिर कभी दूसरा पहलगाम न हो. पाकिस्तान के आतंक ढांचे को पूरी तरह नष्ट कर देना चाहिए. जय हिन्द!”
3 भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई एयर स्ट्राइक पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मौजूदा स्थिति के लिए पाकिस्तान जिम्मेदार है क्योंकि यह पहलगाम में हुए आतंकी हमले का नतीजा है जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन पाकिस्तान नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है।
4 भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के 14 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है। मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति एक भतीजा और उसकी पत्नी भी शामिल हैं। पहलगाम हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान में लश्कर जैश हिजबुल के 9 आतंकी ठिकानों को किया ध्वस्त कर दिया है।
5 पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक के बाद भारत ने 7 राज्यों के 11 एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स ऑपरेशन बंद कर दिए हैं। श्रीनगर, जम्मू, लेह, चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर, राजकोट, धर्मशाला, अमृतसर, भुज और जामनगर में उड़ानें रोकी गई हैं। यह एयरपोर्ट्स पाकिस्तान बॉर्डर से लगे हुए हैं। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। करतारपुर कॉरिडोर को भी बंद कर दिया गया है। यहां से सिख श्रद्धालु पाकिस्तान में करतारपुर साहिब के दर्शन करने जाते थे।
6 भारत राष्ट्र समिति की एमएलसी के कविता ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सभी को एकजुट होकर राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठना चाहिए। कविता ने कहा, “आज मुझे वास्तव में गर्व है कि हमारी भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों पर हमला किया है…मुझे खुशी है कि जो लोग हमला करने गए थे, वे सुरक्षित वापस लौट आए हैं। आज एक राष्ट्र के रूप में, हम सभी को एकजुट होकर राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर खड़ा होना चाहिए…आज भारत सबसे पहले आता है.
7 विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने 25 अप्रैल को जारी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के प्रेस वक्तव्य से पहलगाम आतंकवादी हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी समूह द रेजिस्टेंस फ्रंट का उल्लेख हटाने में पाकिस्तान की भूमिका पर प्रकाश डाला है। दिल्ली में ऑपरेशन सिंदूर पर एक मीडिया ब्रीफिंग को संबोधित करते हुए, मिस्री ने कहा कि टीआरएफ, जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा का एक मुखौटा है, उन्होंने पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा कि टीआरएफ द्वारा किए गए दावों को लश्कर द्वारा दोबारा पोस्ट किया गया था।
8 पाकिस्तान पर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी का बड़ा फैसला सामने आया है। बता दें कि पीएम मोदी ने अपनी तीन देशों की यात्रा रद कर दी है। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी 3 यूरोपियाई देशों में कई अहम द्विपक्षीय वार्ताओं और बैठकों में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नॉर्वे क्रोएशिया और नीदरलैंड की यानी 3 देशों की यात्रा फिलहाल रद हो गई है।
9 पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई स्ट्राइक पर देश में ख़ुशी का माहौल है ऐसे में नेताओं की भी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी बीच शिव सेना UBT नेता संजय राउत की भी प्रतिक्रिया सामने आई है साथ ही इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी भी दी है। दरअसल उन्होंने कहा, ”मैं इतना कहना चाहूंगा कि भारतीय सेना के साथ हम सब अभिमान से खड़े हैं. भारतीय सेना ने जो कार्रवाई की है, पहलगाम का जो बदला लिया है, देश का सीना गर्व से चौड़ा हुआ है. साथ ही कहा कि इन्हे चेतावनी देते हैं कि इस संघर्ष का अगर ये लोग श्रेय लेने की कोशिश करेंगे तो ये पीड़ितों के साथ नाइंसाफी होगी.
10 झामुमो ने एलान किया है कि जब तक सरना धर्म कोड लागू नहीं होता तब तक वे झारखंड में जाति जनगणना नहीं होने देंगे। पार्टी ने 9 मई को राज्यव्यापी प्रदर्शन का भी फैसला किया है जिसमें सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। झामुमो का कहना है कि केंद्र सरकार ने सरना धर्म कोड पर कोई निर्णय नहीं लिया है इसलिए जाति जनगणना का कोई अर्थ नहीं है।



