पूरे देश ने सेना के पराक्रम को सराहा

‘जय हिंद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंजा देश

साथ भारतीय राजनीतिज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तारीफ की
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए देशभक्ति के नारे, सभी ने भारतीय सेना का किया जयगान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सेना ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम का पूरे देश में आम से लेकर खास ने सराहा है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष ने सेना के इस कार्रवाई कर स्वागत किया है। पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी एसपी के नेता शरद पवार, बसपा मुखिया मायावती समेत सभी नेताओं ने भारतीय सेना को जयगान किया है।
दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना की और सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तैयबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना के साथ खड़े हैं : अशोक गहलोत

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों का स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि हम पूरी मजबूती से भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ खड़े हैं।गहलोत ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर आतंक पर कड़ा प्रहार किया है।’’ ‘जय हिंद’ और भारतीय तिरंगे की इमोजी के साथ गहलोत ने पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी और पूरा भारत इस कार्रवाई का स्वागत करता है और हम भारतीय सेना तथा भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़े हैं।’’

सेना के शौर्य को बारंबार प्रणाम: मनोज झा

आरजेडी सांसद मनोज झा ने बातचीत में बुधवार (07 मई, 2025) को बड़ा बयान दिया। उन्होंने सेना की तारीफ की। मनोज झा ने कहा, सेना के शौर्य के नाम उनको बारंबार प्रणाम। ये भारतीय सेना के पराक्रम का ऐसा अवसर है पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है। जिन लोगों ने अपनों को खोया और खोने के बाद पूरे देश ने उस पीड़ा को साझा किया आज वो आंसू कुछ तो ठहर जाएंग। मनोज झा ने भारतीय सेना पर इसलिए भी गर्व किया क्योंकि आम नागरिकों को टारगेट नहीं किया गया था। इसके लिए मनोज झा ने कहा, एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में भारत ने अपने झंडे का मान और ऊंचा किया है। सेना के पराक्रम को आज के दिन बारंबार प्रणाम, जय हिंद।

पाक को सबक सिखाया जाना जरूरी था : ठाकरे

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे का बड़ा बयान आया है। राज ठाकरे ने कहा, पहलगाम में जो हमला हुआ, उसके बाद पहली पोस्ट मैंने की थी। उनको (पाकिस्तान को) सबक सिखाया जाना जरूरी था। हालांकि, हमले का पर्याय युद्ध नहीं होता। पाकिस्तान पहले से ही बर्बाद हुआ देश है, अभी तक जिन्होंने हमला किया, उन्हें हम ढूंढ नहीं पाए हैं, उनको ढूंढना पहली जिम्मेदारी है। मनसे चीफ राज ठाकरे से जब सवाल किया गया कि पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक को लेकर वह क्या सोचते हैं? जवाब में राज ठाकरे ने कहा, जब हमला हुआ तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब में थे, वहां से आकर वह बिहार चले गए, मॉक ड्रिल के बजाय कॉम्बिंग ऑपरेशन करो। हमारे देश के सवाल खत्म नहीं हो रहे हैं्र युद्ध कहां करने जा रहे हैं?।

जम्मू-कश्मीर के निर्दोष लोग प्रभावित न हों: उमर अब्दुल्ला

आतंकवादियों के खिलाफ एक्शन के बीच जम्मू-कश्मीर के सीएम का बयान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस बात पर चिंता जताई कि नए सुरक्षा उपायों के कारण निर्दोष स्थानीय लोग प्रभावित न हों। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों को पकडऩे के प्रयास जारी हैं, लेकिन यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि इससे जम्मू-कश्मीर के निर्दोष लोग प्रभावित न हों।
पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई दिनों से बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी हो रही है। जम्मू-कश्मीर के सीएम ने कहा, हम सभी यहां की स्थिति को समझते हैं, हम इसे अनदेखा नहीं कर सकते या इसके अस्तित्व को नकार नहीं सकते, लेकिन हमें इस पर गौर करना चाहिए ताकि पहलगाम हमले में शामिल लोगों को पकडऩे के हमारे प्रयासों में जम्मू-कश्मीर के निर्दोष लोगों को प्रभावित न किया जाए। हमने अपनी इस चिंता को जहां तक संभव हो, वहां तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि कुलगाम में जो हुआ, वो नहीं होना चाहिए था, लेकिन सिर्फ कुलगाम ही नहीं, कश्मीर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तारियों की जो खबरें आ रही हैं, पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोग, खास तौर पर कश्मीर के लोग, हमले के खिलाफ सडक़ों पर उतरे हैं और अपना गुस्सा दिखाया है। उन तक ये संदेश नहीं पहुंचना चाहिए कि उन सबको सज़ा दी जा रही है। अब्दुल्ला ने कहा, ऐसा नहीं लगना चाहिए कि कुछ अपराधियों को पकडऩे के लिए हम कई स्थानीय लोगों को गिरफ्तार कर रहे हैं। हमें सावधान रहने और तार्किक तरीके से कदम उठाने की जरूरत है।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज पुंछ और राजौरी जिलों सहित घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, पुलिस अधिकारियों ने कई सडक़ों पर वाहन जांच चौकियां स्थापित की हैं। पुंछ और राजौरी से मिली तस्वीरों में सुरक्षा बलों को वाहनों की बेतरतीब ढंग से जांच करते, लोगों से पहचान पत्र मांगते और कभी-कभी लोगों के बैग भी चेक करते हुए दिखाया गया है।

पाक सेना की गोलीबारी में पुंछ में दस नागरिकों की मौत

कई घायल, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी सेना ने रातभर दर्जनों अग्रिम गांवों पर गोलाबारी की, जिसमें एक महिला और दो बच्चों समेत दस लोगों की मौत हो गई और करीब 50 लोग घायल हो गए हैं। सभी सात मौतें पुंछ में हुई हैं, गोलीबारी में सबसे ज्यादा प्रभावित पुंछ ही हुआ है।
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ, राजौरी और उरी में गोलीबारी की है। गोलीबारी में घरों को भी नुकसान पहुंचा है। कई वाहन जल गए हैं। पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के तंगधार में नियंत्रण रेखा के पास आम कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है। तोपखाने की गोलाबारी में एक कश्मीरी नागरिक का पूरा घर जलकर खाक हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में गोलीबारी में मारे गए नागरिकों में महिला भी शामिल है, मृत महिला का घर पुंछ जिले के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था। उसकी 13 वर्षीय बेटी घायल हो गई। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में 34 अन्य नागरिक भी घायल हुए हैं, जिनकी हालत स्थिर बताई गई है। राजोरी के ठंडीकस्सी में भी पाकिस्तान गोलाबारी
से दो महिलाओं समेत चार लोगों के घायल होने की सूचना है। वहीं, मंगलवार और बुधवार की मध्य रात्रि में पाकिस्तानी सेना द्वारा उरी सेक्टर में भारी गोलाबारी की गई है। इस गोलीबारी में तीन बच्चों समेत कम से कम दस नागरिक घायल हो गए और कई घरों को नुकसान पहुंचा।

सरकार ने कल सुबह 11 बजे बुलाई सर्वदलीय बैठक

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। भारत में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में पहलगाम में आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर किया है। इस एयर स्ट्राइक के जरिए भारत ने आतंकी ठिकानों को नष्ट करने की कोशिश की है। इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक भी की है जिसमें मोदी ने इस ऑपरेशन की जानकारी अपने साथियों को दी है।
मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह के साथ भी अलग से बैठक की है। इसी कड़ी में सरकार ने कल सुबह 11:00 बजे कर डालिए बैठक बुलाई है इस बैठक के अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे इसके अलावा इस सब बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू जो भी मौजूद रहेंगे। सभी कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के लिए गर्व का पल है। कैबिनेट बैठक के बाद मोदी ने अमित शाह और राजनाथ सिंह के साथ अलग से मीटिंग की।

भाजपा और धार्मिक कट्टरपंथियों के उकसावे में न आएं: ममता

सीएम ने मुर्शिदाबाद पीडि़त परिवारों से मुलाकात की
सीएम बोलीं, टीएमसी प्रमुख दंगाई बाहर से लाए गए

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुर्शिदाबाद हिंसा से प्रभावित लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा और धार्मिक कट्टरपंथियों की बात सुनकर लोगों में विभाजन पैदा न करें। मुर्शिदाबाद में सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दंगाई बाहर से बंगाल में लाए गए हैं, उनके उकसावे में नहीं आएं।
वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद के समसेरगंज, सुती और धुलियान सहित कई हिस्सों में हिंसा भडक़ने के बाद मुख्यमंत्री ने पहली बार इस क्षेत्र का दौरा किया। दंगों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बनर्जी ने प्रभावित परिवारों को हर संभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया और हिंसा भडक़ाने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया। उन्होंने कहा कि आज, मैंने धुलियान हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और 400 परिवारों से बात की। हम 280 परिवारों को 1.20 लाख रुपये देंगेमुख्यमंत्री के मुर्शिदाबाद दौरे के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। बनर्जी ने कहा था कि जो लोग हिंसा भडक़ा रहे हैं, वे पश्चिम बंगाल के दुश्मन हैं। बनर्जी ने कहा कि मैं झंटू अली शेख (जिन्होंने उधमपुर के डुडू-बसंतगढ़ इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान अपनी जान गंवा दी) और उनके परिवार को सलाम करती हूं। उनकी पत्नी और बच्चे आज यहां मौजूद हैं। उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी। हमने उनके परिवार को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और पुलिस लाइन में नौकरी दी है। ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा था कि हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद में स्थिति स्थिर हो गई है। बनर्जी ने साथ ही कहा कि दंगों पर राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस की ओर से गृह मंत्रालय को दी गई रिपोर्ट के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बनर्जी ने कहा कि उन्हें इसके साथ ही राज्य में अनुच्छेद 356 के संभावित क्रियान्वयन के बारे में राज्यपाल द्वारा उल्लेख किये जाने के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।

Related Articles

Back to top button