केंद्र सरकार ने खुफिया नाकामी स्वीकारी: खरगे

- बोले- हमले में लोगों की मौत के लिए सरकार भी जवाबदेह
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मोदी की नीति एससी एसटी तथा ओबीसी से नौकरियां छीन रही है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
रांची। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि केंद्र ने आतंकी हमले पर खुफिया रिपोर्ट होने के बाद भी पहलगाम में अधिक सुरक्षा कर्मी तैनात क्यों नहीं किए थे। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि जब केंद्र ने खुफिया नाकामी स्वीकार की है तो क्या पहलगाम हमले में लोगों की मौत के लिए उसे जवाबदेह नहीं ठहराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खुफिया विफलता है, सरकार ने इसे स्वीकार किया है और वे इसे हल करेंगे। अगर उन्हें यह पता था, तो उन्होंने कुछ क्यों नहीं किया?
खरगे ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि हमले से 3 दिन पहले, पीएम मोदी को एक खुफिया रिपोर्ट भेजी गई थी और इसलिए उन्होंने कश्मीर जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया, मैंने यह एक अखबार में भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार के साथ खड़ी है, देश पार्टी से ऊपर है। खरगे ने यह भी कहा कि हम भारत के लिए, गरीब जनता के लिए, आदिवासियों के लिए लड़ते हैं, भाजपा केवल जुमलों में विश्वास रखती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीति सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों को बंद करने और एससी, एसटी तथा ओबीसी समुदायों से नौकरियां छीनने की है। उन्होंने कहा कि झारखंड में गठबंधन सरकार बनने के बाद पहली बार यहां आया हूं। मैं सभी झारखंडवासियों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करता हूं। हम सबने आपकी वजह से बहुमत हासिल किया और आज झारखंड में एक मजबूत सरकार चल रही है। हम सभी जनता से किए वादे निभा रहे हैं। हमारे सरकार के मंत्री, विधायक सभी मिलकर जनता के लिए अच्छे से काम कर रहे हैं। इसके लिए मैं इन सब को भी धन्यवाद देता हूं।
खरगे के बयान पर बरसे रविशंकर
भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष पर पलटवार किया है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि खरगे जी को क्या हो गया…एक तरफ बैठक के दौरान वे कहते हैं कि वे देश के साथ हैं और दूसरी तरफ वे कह रहे हैं कि पीएम कश्मीर नहीं गए क्योंकि उन्हें हमले की जानकारी थी। भाजपा सांसद ने कहा कि यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण बात है, खासकर तब जब देश पहले से ही सीमा पर इतने तनाव से गुजर रहा है…हम इस समय ऐसी चीजों की उम्मीद नहीं करते हैं। भाजपा नेता सीआर केसवन ने कहा कि उन्होंने आधुनिक समय के मीर जाफर के समान विश्वासघाती बयान दिए हैं। प्रधानमंत्री के खिलाफ उनका जहरीला, निराधार, निराधार बयान अत्यंत निंदनीय और निंदनीय है, और खडग़े की टिप्पणी अक्षम्य, अक्षम्य है और इसे माफ नहीं किया जा सकता। हर कोई उनसे बिना शर्त माफी की मांग करता है, और उन्हें यह भी बताना चाहिए कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए उन्हें किस तरह की जानकारी मिली।



