छत्तीसगढ़ दुल्हन जब हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची तो लोग देखते रह गए
When the Chhattisgarh bride reached her in-laws' house by helicopter, people kept watching.
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है, गुरुवार को विदाई के बाद दुल्हन जब हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची तो लोग देखते रह गए। इस शादी को इलाके की अब तक की सबसे महंगी शादी माना जा रहा है, बताया जा रहा है कि शादी के कार्ड पर भी लाखों रुपये का खर्च आया। इसके अलावा लाखों रुपये सजावट मे भी लगे।
बता दें कि बीजापुर के रहने वाले सुरेश चंद्राकर की शादी जगदलपुर निवासी रेणुका साहू से 23 दिसंबर को हुई थी। गुरुवार को लगन की रस्मों में शामिल होने के लिए रेणुका अपने मायके जगदलपुर से चॉपर में सवार होकर बीजापुर पहुंची थी। इस मौके पर हैलीपेड पर देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा, लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।
इस अनोखी शादी में करोड़ों रुपये खर्च होने की चर्चा है, दूल्हा और दुल्हन ने अपनी शादी को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। कई बड़े अखबारों को शादी को तवज्जो दी है। आज बीजापुर के मिनी स्टेडियम में रिसेप्शन है, जिसमें कई वीआईपी लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है।