बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, 9 की मौत, अशोक गहलोत ने जताया शोक
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस दुर्घटना की आशंका को लेकर 8 महीने पहले ही स्थानीय प्रशासन को शिकायत दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान के बीकानेर जिले में गुरूवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालात चिंताजनक बनी हुई है।
घटना के बाद इलाके में शोक का लहर है। मृतकों के परिजनों और स्थानीय लोगों का आक्रोश देखते हुए बीकानेर स्वर्णकार समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस दुर्घटना की आशंका को लेकर 8 महीने पहले ही स्थानीय प्रशासन को शिकायत दी गई थी, लेकिन समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई।
राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने बीकानेर में गैस सिलेंडर फटने से 9 लोगों की मौत पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने कहा, “इस घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद गहरा दुख हुआ. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इस कठिन समय में ईश्वर उन्हें यह असहनीय दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
मृतकों के परिजनों के मिले 15-15 लाख मुआवजा
बीकानेर गैस सिलेंडर ब्लास्ट के विरोध में धरने पर बैठक स्वणकार समाज के लोगों का दावा है कि उन लोगों ने बिल्डिंग की शिकायत 8 महीने पहले स्थानीय प्रशासन के अफसरों से की थी. धरने पर बैठे लोग बतौर सबूत शिकायत पत्र की कॉपी सभी को दिखाने के लिए अपने रखे हुए हैं. स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनीष सोनी, जयनारायण सोनी, सुनील सोनी, कांग्रेस नेता मदन मेघवाल और मजीद खोखर ने सरकार से पीड़ित के परिजनों के लिए 15-15 लाख रुपये मुआवजे की मांग की है. इसके अलावा, लोगों ने इस हादसे की SIT जांच कराने की भी मांग की है.
SIT से जांच की मांग
आपको बता दें,कि स्वर्णकार समाज के लोगों ने बिल्डिंग के मालिक को भी गिरफ्तार करने की मांग की है. नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष ने कहा, “तंग इलाके सिलेंडर ब्लास्ट और मलबे जमा होने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी हुई. बुधवार दोपहर कोतवाली इलाके में अंडरग्राउंड में बनी दुकानों में विस्फोट हुआ था. इस मामले की जांच जारी है.”



