06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक के साथ सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले उपायों को लेकर मंथन किया गया।
2 मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच पंजाब में किसी भी तरह की कमी नहीं है इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें। ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए सीमावर्ती जिलों में मंत्री तैनात रहेंगे। कैबिनेट बैठक में फरिश्ते योजना में युद्ध और आतंकवादी घटनाओं के घायलों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत सरकार मुफ्त इलाज करवाएगी।
3 कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की “कायराना हरकतों” की निंदा की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा “भारतीय नागरिकों को निशाना बनाना कायराना हरकत है”। उन्होंने एक बयान में आगे कहा, “एक तरफ उसका विनाश है, तो दूसरी तरफ उसके नकली स्वाभिमान की लड़ाई है…हमने उनके आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उन्होंने हमारे नागरिकों पर हमला किया। अगर वे युद्ध चाहते हैं, तो उन्हें युद्ध ही मिलेगा।”
4 दिल्ली के उपमुख्यमंत्री परवेश वर्मा ने राजधानी की सभी बड़ी बिल्डिगों में सायरन लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सायरन लगाने का काम तेजी से चल रहा है। ऊंची इमारतों में सायरन लगाए जाएंगे, जिनकी रेंज 8 किलोमीटर तक होगी। पूरी दिल्ली में 40-50 सायरन लगाने का काम आज से शुरू हो गया है।
5 भारत ने पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया, जिसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ है। ऐसे में गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में राज्य के मौजूदा हालात पर गांधीनगर में आपात बैठक की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश दिए।
6 भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इस बीच शिवसेना शिंदे नेता शाइना एनसी ने तुर्की और अजरबैजान के रुख पर कहा, “भारत ने हमेशा तुर्की का सम्मान किया है, लेकिन जिस तरीके से तुर्की ने पाकिस्तान का समर्थन किया है, उससे पता चलता है की वह आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. अब वक्त आ गया है कि तुर्की का पूरी तरह से बायकॉट किया जाए.”
7 पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ भारत ने जोर-शोर से कार्रवाई शुरू कर दी है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना कई बड़े कदम उठा रही है। हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर सभी मीडिया चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एडवाइजरी जारी की है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए रक्षा मंत्रालय ने लाइव कवरेज और रियल टाइम रिपोर्टिंग के दौरान संवेदनशील जानकारी साझा न करने की सलाह दी है।
8 पूर्णिया में बीते दिनों नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार से मुलाकत की. इस दौरान उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया. पीड़ित परिवार ने बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह और रूपौली से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
9 भारत-पाकिस्तान के बढ़ते तनाव को लेकर कांग्रेस के नेता उदित राज ने कहा कि इस समय पार्टी पूरी तरह से मोदी सरकार के साथ खड़ी है और सरकार को उचित कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि POK में हमारी सेना द्वारा नौ स्थानों पर की गई बमबारी पर हमें गर्व है, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
10 छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भारत-पाकिस्तान तनाव पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारत ने उनके आतंक के ठिकानों पर ही हमला किया था अगर उसको पाकिस्तान गलत तरीके से लेकर भारत के सीमाओं पर ड्रोन और मिसाइल से हमला करता है तो भारत जवाब देगा। मैं सोचता हूं कि इस बार पाकिस्तान का अंतिम फैसला कर देना चाहिए।



