पूर्वांचल में गर्मी का कहर, वाराणसी में अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पूर्वांचल समेत वाराणसी में भीषण गर्मी का कहर जारी है।तपती दोपहर और लू जैसे हालातों के बीच वाराणसी के चिकित्सा विभाग ने अपने सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।

आम जनजीवन पर इसका व्यापक असर देखा जा रहा है। शहर में दोपहर के समय सड़कें सूनी नजर आने लगी हैं,और लोग तेज धूप से बचने के लिए हर संभव उपाय अपना रहे हैं। बढ़ते तापमान के कारण लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, आने वाले तीन से चार दिनों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जा सकता है। बीते 48 घंटों के भीतर 6 घंटे से अधिक समय तक तापमान लगातार 40 डिग्री से ऊपर बना रहा, जो गंभीर चिंता का विषय है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें। साथ ही, अत्यधिक गर्मी के लक्षणों जैसे चक्कर आना, उल्टी, सिरदर्द आदि नजर आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।

45 डिग्री के ऊपर पहुंचेगा पारा- IMD

आपको बता दें,कि वाराणसी सहित पूर्वांचल का तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. 11 मई के दिन जहां न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा वहीं जनपद का अधिकतम तापमान 41 डिग्री से अधिक बताया जा रहा है. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि आने वाले तीन दिनों में जनपद वाराणसी का तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहेगा. इसके अलावा हीट वेव चलने के भी आसार जताए गए हैं. फिलहाल अभी बढ़ते गर्मी की वजह से दोपहर के समय में खासतौर पर वाराणसी के सड़कों पर सन्नाटा पसरा देखा जा रहा है.

चिकित्सा विभाग नें कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने का दिया निर्देश

बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए जहां वाराणसी के चिकित्सा विभाग नें कर्मचारियों को अलर्ट पर रहने का दिशा निर्देश दिया है. वहीं दूसरी तरफ तपिश से बचने के लिए आम लोग भी हर संभव उपाय अपनाते नजर आ रहे हैं. पेय पदार्थ के साथ-साथ दोपहर के समय में लोगों का सड़कों पर चहल कदमी काफी कम देखी जा रही हैं. खुद कों धूप और गर्मी से बचाने के लिए लोग बाहर निकलने से बचते नजर आ रहे हैं. वैसे आने वाले सप्ताह तक गर्मी का प्रभाव ऐसे ही रहने की संभावना जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button