‘वायु योद्धाओं से बातचीत के लिए उत्सुक हूं…’, भुज एयरबेस के दौरे पर रवाना हुए राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज गुजरात के भुज एअरबेस का दौरा करेंगे, जो ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला दौरा होगा। इस अवसर पर, वह भुज एअरबेस पर तैनात सैनिकों की हौसला अफजाई करेंगे और उनकी सेवा को सराहेंगे। इसके अलावा, रक्षा मंत्री स्मृतिवन का भी दौरा करेंगे, जो 2001 के भूकंप में मारे गए लोगों की याद में स्थापित एक मेमोरियल और म्यूजियम है।
भुज एअरबेस के लिए उड़ान भरने से पहले, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स (Twitter) पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में जानकारी दी।
रक्षा मंत्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “नई दिल्ली से भुज (गुजरात) के लिए निकल रहा हूं। भुज एअर फोर्स स्टेशन पर अपने वायुसेना के वीर योद्धाओं से बातचीत करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। इसके बाद मैं स्मृतिवन का भी रुख करूंगा।”
स्मृतिवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था और यह स्थान 2001 के भूकंप में जान गंवाने वालों की याद में समर्पित है। रक्षा मंत्री का यह दौरा सैनिकों के प्रति सम्मान और भूकंप के पीड़ितों के लिए संवेदना का प्रतीक है।



