जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। आतंकी गतिविधियों से जुड़े दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है।
यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। शोपियां पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए बताया कि यह कार्रवाई एसओजी शोपियां, सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन और 34 राष्ट्रीय राइफल्स की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई।
तलाशी के दौरान दोनों संदिग्धों के पास से चार हैंड ग्रेनेड, दो पिस्तौल, 43 जिंदा कारतूस और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है।
सुरक्षा बलों ने बताया कि यह अभियान आतंकवाद के खिलाफ चल रहे व्यापक ऑपरेशनों का हिस्सा है, जो जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकियों, उनके ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) और सहयोगियों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
हाल के हफ्तों में सुरक्षाबलों की सक्रियता में तेजी आई है। पिछले सप्ताह शोपियां और पुलवामा जिलों में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान कुल छह आतंकियों को मार गिराया गया था, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा का एक ऑपरेशनल कमांडर भी शामिल था।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने पहलगाम क्षेत्र में एक स्थानीय नागरिक सहित कुल 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इस हमले के बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया।
भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी सीमा पार से जवाबी गोलीबारी की, जिससे पुंछ, राजौरी, बारामूला और कुपवाड़ा जैसे जिलों में कई घर और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं।
हालांकि, भारतीय सेना ने इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को आखिरकार सीजफायर की पहल करनी पड़ी।



