इस जगह कोका-कोला कंपनी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ठेकेदार अपने निजी कार्य से बाहर निकले थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार के बक्सर जिले में अपराधियों का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। शानिवार रात अज्ञात हमलावरों ने कोका-कोला कंपनी के ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना बीते 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी आपराधिक वारदात है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ठेकेदार अपने निजी कार्य से बाहर निकले थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपराधियों का मनोबल बुलंद
पिछले 24 घंटे में फायरिंग की यह दूसरी बड़ी घटना है, जिससे साफ है कि जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है।पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर सुरक्षा व्यवस्था इतनी लाचार क्यों है।
पुलिस के लिए चुनौती
लगातार हो रही घटनाओं ने पुलिस प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर ही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और आम लोग भय के साये में जीने को मजबूर हैं।
सिर में गोली लगने से संतोष महतो की मौके पर मौत हो गई. वासुदेवा थाना के पुलिस अधिकारी राम प्रकाश आर्य ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि लोगों की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. साक्ष्य इकट्ठा करने के लिए एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर रवाना कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आरोपियों की पहचान होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बक्सर में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. आपराधिक घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार (24 मई, 2025) को भीषण गोलीबारी से हड़कंप मच गया था. बालू रखने के विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए थे.
24 घंटे में अपराधियों ने पुलिस को दी फिर बड़ी चुनौती
बीते चौबीस घंटे में एक बार फिर वारदात को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी. बेखौफ अपराधियों ने कनपटी में सटाकर कोका-कोला कंपनी के ठेकेदार की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. बता दें कि बक्सर फायरिंग मामले में सियासत भी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर वार पलटवार हो रहे हैं.



