केंद्र की पहल से लोगों में सुरक्षा की भावनाएं होंगी पैदा- अब्दुल्ला

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'सरकार के इन ठोस प्रयासों से जनता का भय काफी हद तक कम होगा, सुरक्षा और विश्वास की नई भावना पैदा होगी.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः सीएम उमर अब्दुल्ला ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि केंद्र सरकार नई पहल करे तो जम्मू कश्मीर की जनता का भय कम होगा. उनमें सुरक्षा और विश्वास की नई भावना पैदा होगी

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकवादी हमले से बुरी तरह प्रभावित जम्मू कश्मीर के पर्यटन कारोबार को फिर से पटरी पर लाने के लिए नीति आयोग की बैठक में नया प्रस्ताव रखा. उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी से आग्रह किया कि जम्मू कश्मीर के लोगों के हित में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) की बैठक कश्मीर में आयोजित करवाए. उन्होंने केंद्र सरकार से यह निर्देश देने की मांग की कि संसदीय समिति की भी बैठकें जम्मू कश्मीर की आयोजित किए जाएं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में अब्दुल्ला ने पाकिस्तान की ओर से हाल ही में की गई गोलाबारी का मुद्दा भी उठाया जिसमें पुंछ, राजौरी और उत्तरी कश्मीर में 23 लोगों की जान चली गई. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि निवासियों के लिए निजी बंकरों का निर्माण आवश्यक है.

सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘सरकार के इन ठोस प्रयासों से जनता का भय काफी हद तक कम होगा, सुरक्षा और विश्वास की नई भावना पैदा होगी. कश्मीर घाटी में पर्यटन कारोबार को फिर से पटरी पर लाने का मार्ग प्रशस्त होगा, जिससे बहुप्रतीक्षित आर्थिक राहत मिलेगी और सामान्य स्थिति बहाल होगी.’

जम्मू कश्मीर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के खिलाफ जनता के विरोध की सराहना की. साथ ही क्षेत्र की सुरक्षा, पर्यटन और आर्थिक पुनरुद्धार के लिए केंद्र का ध्यान आकर्षित किया. अब्दुल्ला ने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र पहलगाम नरसंहार में जान गंवाने वालों पर शोक मना रहा है, लेकिन सीमा पार से गोलीबारी में जान गंवाने वाले 23 लोगों को भी नहीं भूलना चाहिए.

इस पहल के लिए PM का जताया आभार

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत पहलगाम नरसंहार के बाद जम्मू कश्मीर के लोगों द्वारा की गई व्यापक निंदा की सराहना करते हुए की. पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद देश के बाकी हिस्सों में असामाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाए गए कश्मीरियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण सहायता के लिए प्रधानमंत्री सहित केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार भी व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button