लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग की अनदेखी, वायरल वीडियो ने उजागर किए हालात

लखनऊ: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल, जो लखनऊ के सबसे प्रमुख सरकारी अस्पतालों में से एक है, वहां मरीजों की दुर्दशा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती एक बुजुर्ग मरीज जमीन पर गिरा पड़ा है, लेकिन आसपास मौजूद मेडिकल स्टाफ उसकी तरफ ध्यान नहीं दे रहा।
वीडियो में दिख रहा है कि बुजुर्ग मरीज बेड से नीचे गिर गया था और लंबे समय तक फर्श पर ही पड़ा रहा। वार्ड में मौजूद नर्स और अन्य स्टाफ उसकी मदद के लिए आगे नहीं आए। बुजुर्ग के साथ कोई तीमारदार भी नहीं था, जबकि उनके सिर में चोट लगी थी और पट्टी बंधी हुई थी। पास के बिस्तर पर मौजूद एक महिला ने बताया कि मरीज काफी देर से जमीन पर पड़ा हुआ था, लेकिन किसी ने मदद नहीं की।
अस्पताल के निदेशक डॉ. सुनील भारतीय ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं थी, लेकिन वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “अगर किसी स्टाफ ने लापरवाही की है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।” यह अस्पताल मुख्यमंत्री आवास से महज 200 मीटर और विधानसभा से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। पहली बार मुख्यमंत्री की शपथ लेने के बाद योगी आदित्यनाथ ने इस अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इसके बाद यह लगने लगा था कि अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधरेंगी। लेकिन समय बीतने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।



