तेज प्रताप यादव की पहली प्रतिक्रिया: भतीजे के जन्म पर जताई खुशी, कहा – मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः परिवार से बेदखल किए जाने के बाद राजद नेता तेज प्रताप यादव की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया सामने आई है। यह प्रतिक्रिया उन्होंने अपने छोटे भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नवजात पुत्र के जन्म पर दी है। तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार।
दरअसल, तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने एक पुत्र को जन्म दिया है। यह तेजस्वी और राजश्री का दूसरा बच्चा है। इस पारिवारिक खुशी पर तेज प्रताप ने अपने स्नेह और आशीर्वाद के साथ अपने भतीजे के आगमन का स्वागत किया। हाल ही में यादव परिवार में तनाव की खबरों के बीच तेज प्रताप को परिवार से बेदखल कर दिया गया था। ऐसे समय में उनका यह भावनात्मक संदेश यह संकेत देता है कि पारिवारिक रिश्तों में भावनाएं अब भी जीवित हैं। परिवार से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव की पहली पोस्ट सामने आई है. यह पोस्ट उन्होंने अपने भतीजे के लिए किया है. भतीजे के आगमन पर तेज प्रताप ने कहा कि मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.
परिवार से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव की पहली पोस्ट सामने आई है. यह पोस्ट उन्होंने अपने भतीजे के लिए किया है. दरअसल, तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी दूसरी बार पिता बने हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री यादव ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया. भतीजे के आगमन पर तेज प्रताप ने कहा कि मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.
भतीजे के जन्म पर तेज प्रताप ने लिखी ये बात
तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा, श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन (पुत्ररत्न की प्राप्ति) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राजश्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार.
तेजस्वी दूसरी बार बने पिता
दरअसल, विवाद के बीच लालू यादव के घर किलकारी गूंजी है. तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. तेजस्वी की पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया है. तेजस्वी पहली बार मार्च 2023 में पिता बने थे. उस वक्त उनकी पत्नी राजश्री ने एक बेटी को जन्म दिया था. तेजस्वी की बेटी का नाम कात्यायनी है. यह नाम लालू यादव ने ही रखा था. कात्यायनी का जन्म 27 मार्च 2023 को हुआ था. चैत्य नवरात्रि के दौरान पोती का जन्म होने पर लालू ने पोती का नाम कात्यायनी रखा. तेजस्वी और राजश्री की शादी 2021 में दिल्ली में हुई थी.



