ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं थम रहे बयान, मचा घमासान
मोदी सरकार पर विपक्ष का हमला जारी

बीजेपी की विदेश नीति फेल : पवन खेड़ा
कांग्रेस बोली- किसी भी देश ने भारत का समर्थन नहीं किया
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने भारत की विदेश नीति को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस का कहना है कि सरकार ऑपरेशन सिंदूर को ठीक से नहीं संभाल पाई। इससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार की विदेश नीति फेल हो गई है। इसका असर ऑपरेशन सिंदूर के बाद दिखा। किसी भी देश ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश नहीं कहा। यह सरकार की विदेश नीति की नाकामी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में एक भाषण दिया था। इसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया था।
उन्होंने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है। ताकि कोई भी सबूत न मांगे। मोदी ने कहा था, अभी तक हम जिसे प्रॉक्सी वॉर कहते थे, 6 मई के बाद जो दृश्य देखे गए, उसके बाद हम इसे प्रॉक्सी वॉर कहने की गलती नहीं कर सकते। उन्होंने यह भी कहा कि जिन आतंकवादियों को मारा गया, उन्हें पाकिस्तान में सैन्य सम्मान दिया गया। इससे पता चलता है कि पाकिस्तान सीधे तौर पर आतंकवाद में शामिल है।
रूस भी पाकिस्तान को सपोर्ट कर रहा है
पवन खेड़ा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद किसी भी देश ने भारत का साथ नहीं दिया। अब कुवैत ने पाकिस्तान पर लगे वीजा प्रतिबंध हटा दिए हैं। ईरान, यूएई और खाड़ी देश पाकिस्तान के साथ समझौते कर रहे हैं। रूस ने भी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है। इसके तहत रूस पाकिस्तान के पुराने स्टील मिल को फिर से शुरू करने में मदद करेगा। रूस पाकिस्तान को 2.6 बिलियन डॉलर देगा। यह सब सरकार की गलत विदेश नीति का नतीजा है।

कांग्रेस ने पूछा-हाफिज सईद को क्यों नहीं मारा गया
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने पूछा है कि हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे बड़े आतंकवादियों को क्यों नहीं मारा गया। खेड़ा ने कहा, आज तक हमें इस सवाल का जवाब नहीं मिला है कि पूंछ, गांदरबल, गुलमर्ग और पहलगाम के आतंकवादियों का क्या हुआ? हाफिज सईद और मसूद अजहर कैसे बच गए? उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार ने विदेश नीति और राजनीतिक बातें ट्रोल करने वालों के हाथों में दे दी हैं।
पाकिस्तान को सबक सिखाने का है मौका : रजनी
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और सांसद रजनी पाटिल ने कहा कि शिमला समझौता रद्द करने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने का मौका है। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। यह समय देश की एकता के लिए एक साथ खड़े होने का है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के निर्देशों पर सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करने के लिए जय हिंद सभाएं की जा रही हैं।
कांग्रेस ने देश के लिए दिए बलिदान, भाजपा सेना का ले रही श्रेय: सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस ने देश की एकता और अखंडता के लिए बलिदान दिए हैं। वहीं, भाजपा के नेता ऑपरेशन सिंदूर के बाद सेना का श्रेय ले रहे हैं। शुक्रवार को शिमला के पीटरहॉफ में भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन करने के लिए आयोजित जय हिंद सभा में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ये बातें कहीं। कार्यक्रम में पाकिस्तान से लड़ाई लडऩे वाले वीरों व प्राण न्योछावर करने वाले 52 सेना नायकों के परिजन को सम्मानित किया गया। सीएम सुक्खू ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से दोनों देशों के बीच सीजफायर करवाना दुखद था। मुख्यमंत्री ने शिमला समझौते का पालन न होने पर केंद्र सरकार को घेरा। मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश बनाने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की नीतियों को सराहा। उन्होंने वर्ष 1962, 1965, 1971, कारगिल और ऑपरेशन सिंदूर के तहत लडऩे वाले वीरों और प्राण न्योछावर करने वाले सेना नायकों के परिजनों को सम्मानित किया।
सीजफायर ने खोली केंद्र सरकार की विदेश नीति की पोल : अजय माकन
अखिल भारतीय राष्टï्रीय कांग्रेस के कोषाध्यक्ष और सांसद अजय माकन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीजफायर ने केंद्र सरकार की विदेश नीति की पोल खोल कर रख दी है। कांग्रेस सरकारों में भी सर्जिकल स्ट्राइक होती थी लेकिन, हमने कभी भी इसका श्रेय नहीं लिया। 1971 के युद्ध के समय अमेरिका के अलावा पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा था। आज कोई भी देश भारत के समर्थन में नहीं है। माकन ने कहा कि आईएमएफ के माध्यम से पाकिस्तान को 20 हजार करोड़ रुपये का ऋ ण दिया गया है। विश्व के 25 देश इस ऋ ण को देने के लिए मंजूरी देते हैं। पाकिस्तान के लिए यह ऋ ण मंजूर होना, भारत की विदेश नीति पर सवाल खड़े कर रहा है। इस ऋ ण से पाकिस्तान सैन्य हथियार खरीदकर भारत के खिलाफ प्रयोग करेगा। माकन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभी तक पहलगाम और पुंछ दौरा नहीं होने पर भी सवाल उठाए।
डोनाल्ड भाई के दावे का प्रधानमंत्री मोदी कब जवाब देंगे : जयराम रमेश
कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष रुकवाने का दावा फिर किए जाने पर शनिवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘‘डोनाल्ड भाई’’ ने 21 दिन में 11 बार यह बात की है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर कब जवाब देंगे। ट्रंप ने शुक्रवार को फिर कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम कराया क्योंकि यह संघर्ष परमाणु तबाही का रूप ले सकता था। बाद में शुक्रवार को ही उन्होंने दो बार और यही दावा किया। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘21 दिनों में यह 11वीं बार है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परम मित्र और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान के साथ युद्धविराम कैसे हुआ। प्रधानमंत्री कब बोलेंगे?’’ रमेश ने कहा, ‘‘डोनाल्ड भाई वही बात दोहराते रहते हैं कि कैसे उन्होंने चार दिवसीय भारत-पाकिस्तान युद्ध को रुकवाया, अमेरिकी हस्तक्षेप और परमाणु खतरे को रोकने के लिए व्यापार रूपी हथियार का उपयोग किया। भारत और पाकिस्तान की बराबरी की बात एक बार फिर दोहराई गई।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के वाणिज्य मंत्री ने 23 मई को न्यूयॉर्क स्थित अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय में बिलकुल यही दावे किए हैं। रमेश ने कहा कि ‘‘डोनाल्ड भाई’’ के मित्र नरेन्द्र मोदी पूरी चुप्पी के साथ उनके दावों को नजरअंदाज करते रहे हैं।
महापौर की सेवा और समर्पण के 2 वर्ष पूरे
कई योजनाएं शहर की सेवा में समर्पित
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने लखनऊ नगर निगम के कामों की सराहना की
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। महापौर के तौर सुषमा खर्कवाल के सेवा और समर्पण के 2 वर्ष हुए पूरे होने पर एक भव्य कार्यक्रम मनाया गया है। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने लखनऊ नगर निगम के कामों की सराहना की। इस अवसर पर महापौर ने अपनी दो साल की उपलब्धियां गिनाईं।
उन्होंने कहा मोहान स्थित शिवरी प्लांट में जो कूड़े का अंबार लगा था जिससे पूरे गांव में गंदगी से परेशान वहां की जनता रहती थी। इसको नगर निगम पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव ने जो हटाने का काम किया। उसकी जितनी सराहना की जाए कम है जनता को राहत देने का काम किया है जिससे आज वहां की जमीन की कीमत बढ़ी साथ ही स्वच्छता की ओर शिवरी प्लांट बढ़ा। महापौर ने बताया 2वर्ष पूरे होने पर शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा जनता के लिए और बेहतर सुविधाएं देने का काम करेंगे।
इंद्रजीत सिंह व अशोक सिंह सम्मानित
ईमानदार नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कूड़े के निस्तारण व शहर को स्वच्छ बनाने में अहम कदम उठाया था इसलिए पूर्व नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह को याद किया गया। नगर मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह को नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने सम्मानित किया।
कई अधिकारियों का हुआ सम्मान
नगर निगम गृहकर वसूली को लेकर नगर निगम जोन 8 के जोनल अधिकारी अजीत राय को भी सम्मानित किया गया। नगर निगम जोन 8 गृहकर वसूली के पहला स्थान पर रहा वही जोन 4 के जोनल अधिकारी संजय यादव को भी सम्मानित किया गया। जोन 4 में गृहकर वसूली को लेकर मिला सम्मान जलकल के अधिशाषी अभियंता उत्कर्ष राय को भी सम्मानित किया गया।
गरीबों को प्रभावित करने वाली नीतियों पर राज्यों के साथ पूर्व परामर्श की जाए : स्टालिन
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने स्वर्ण ऋण पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मसौदा निर्देशों पर उठाई गई चिंताओं पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया का स्वागत किया और गरीबों को प्रभावित करने वाली नीतियों पर राज्यों के साथ पूर्व परामर्श की आवश्यकता दोहराई।
स्टालिन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ने स्वर्ण ऋण पर आरबीआई के मसौदा दिशानिर्देशों के संबंध में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री को लिखे मेरे पत्र में उठाई गई चिंताओं का जवाब दिया है। उन्होंने आगे कहा कि छोटे उधारकर्ताओं, विशेषकर 2 लाख रुपये से कम ऋ ण लेने वाले किसानों और दैनिक कमाने वालों के हितों की रक्षा करना तथा समय पर और सुलभ ऋण सुनिश्चित करना मेरी लगातार मांग रही है।
कोरोना के देशभर में 2700 से अधिक सक्रिय केस
सात लोगों की गई जान, दिल्ली में कोरोना से पहली मौत
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 2700 के पार पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि 30 मई तक देश भर में 2710 मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट के कारण पहली मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में कोरोना से यह पहली मौत हुई है। राजधानी में 56 नए मामले पिछले 24 घंटे में दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में कोरोना के कुल 294 सक्रिय मामले हो गए हैं। बताया जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना से जिस मरीज की मौत हुई है वह पहले से कई बीमारी से पीड़ित था। कोविड के बाद संक्रमण बढ़ा। समस्या बढऩे के बाद मौत हुई है। नए वेरिएंट का असर हल्का है। लेकिन गंभीर रोगी और कमजोर इम्यूनिटी के रोगी पर असर कर रहा है। दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वह डराने वाला है। हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि डरने की जरूरत नहीं है।
गाजियाबाद में कोरोना के पांच नए केस मिले
गाजियाबाद जिले में कोरोना के पांच नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद पूरे जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 19 हो गई है।
हादसों का शनिवार, रफ्तार ने ली नौ की जान
हरदोई में बेकाबू होकर पलटी कार, छह की मौत, गोरखपुर में तीन काल के गाल में समाए
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
हरदोई। हरदोई जिले में शाहाबाद कोतवाली में दर्दनाक सडक़ हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह से लौटते समय कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, पाली से मझिला थाना क्षेत्र के कुसुमा गांव बरात गई थी।
सुबह तडक़े बरात से वापस पाली आ रही एक कार आलमनगर मार्ग पर गाजीपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे के दौरान कार में 11 लोग सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं, एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पांच लोग घायल बताए जा रहे। वहीं वाराणसी हाईवे पर बड़हलगंज में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह सभी युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और अपाचे बाइक से अपने घर सिधुआपार के गरथौली टोले की ओर लौट रहे थे। हादसे की जानकारी पर पुलिस व परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। मृतकों में ये हैं शामिल-जितेंद्र (35) पुत्र रघुवीर। सिद्धार्थ (5) पुत्र जितेंद्र। आकाश (22) पुत्र रघुवीर। रामू (25) पुत्र विश्राम निवासी पाली (ड्राइवर)।



