ऑस्ट्रेलिया में एक लकवाग्रस्त मरीज ने हाथों का इस्तेमाल किए बिना मैसेज लिखा

A paralyzed patient in Australia wrote a message without using his hands

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में एक लकवाग्रस्त मरीज ने हाथों का इस्तेमाल किए बिना, बिना बोले और बिना शरीर हिलाए पहली बार एक अपना मैसेज लिखा है।

इस लकवाग्रस्त मरीज का नाम फिलिप ओ’कीफ है और वह 62 साल के हैं. उन्होंने ये मैसेज ट्विटर पर भी शेयर किया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। उन्होंने ट्वीट किया, “हैलो, वर्ल्ड! छोटा ट्वीट, बड़ा अचीवमेंट।

ये ट्वीट फिलिप ओ’कीफ ने सिंक्रॉन कंपनी के सीईओ थॉमस ऑक्सली के ट्विटर हैंडल से किया। इसके साथ ही फिलिप ओ’कीफ ने डॉक्टरों को ‘दिमाग में पेपरक्लिप के प्रत्यारोपण के लिए’ शुक्रिया अदा किया है।

Related Articles

Back to top button