पंजाब: सीएम चेहरे के बिना चुनाव में उतरने के फैसले पर कांग्रेस में कलह
सिद्धू और जाखड़ आमने-सामने, चुनाव से पहले थम नहीं रहा विवाद
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस में कलह थमती नजर नहीं आ रही। हाईकमान के 2022 के विधान सभा चुनाव में बिना सीएम चेहरे के उतरने के फैसले पर विवाद बढ़ता जा रहा है। बुधवार को पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने मांग की थी कि विधान सभा चुनाव से पहले पार्टी को अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करना चाहिए। इसके विपरीत कांग्रेस की प्रचार कमेटी के चेयरमैन सुनील जाखड़ ने इससे साफ इनकार किया है और बिना चेहरे के चुनाव लडऩे की बात कही है।
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव को छोड़कर कांग्रेस कभी भी सीएम चेहरे के साथ चुनाव में नहीं उतरी। उन्होंने कहा कि 2017 का चुनाव एक अपवाद था जब ये जाहिर था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ही मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। सिद्धू ने बुधवार को कहा था कि बरात से पहले ‘दूल्हेÓ का ऐलान होना चाहिए। कांग्रेस के लिए भी जरूरी है कि मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान करके ही पार्टी विधान सभा चुनाव में उतरे। सिद्धू ने कहा कि पंजाब के लोग जानना चाहते हैं कि पंजाब को ‘कीचड़Ó से कौन और कैसे निकालेगा और कांग्रेस पार्टी का रोडमैप क्या होगा? उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करने के चलते ही आम आदमी पार्टी का जो हाल 2017 में हुआ था, वह अब कांग्रेस का होगा।