अहमदाबाद विमान हादसे के बाद पहली लंदन फ्लाइट रद्द, तकनीकी खराबी के चलते उड़ान रद्द
फ्लाइट रद्द किए जाने के संबंध में यात्रियों ने बताया कि एअर इंडिया की टीम ने कहा कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है. AI 171 नंबर की जगह विमान को अब AI 159 नंबर दिया गया है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अहमदाबाद में पिछले सप्ताह हुए भीषण विमान हादसे के लगभग पांच दिन बाद लंदन के लिए रवाना होने वाली एअर इंडिया की पहली फ्लाइट (AI-159) तकनीकी खराबी के चलते रद्द कर दी गई।
उड़ान से पहले सुरक्षा सतर्कता के तहत फ्लाइट की गहन जांच की गई थी, जिसके बाद उसमें खामी पाए जाने पर यह फैसला लिया गया। सूत्रों के मुताबिक, AI-159 फ्लाइट का फ्लाइट नंबर तक बदल दिया गया था और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा था। लेकिन सुबह से ही कुछ तकनीकी दिक्कतें सामने आने लगीं, जिसके कारण इसे उड़ान भरने से पहले ही रद्द कर दिया गया। हादसे के बाद यह पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान थी, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाली थी।
फ्लाइट रद्द होने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों को समय पर सूचना नहीं मिल सकी, जिससे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह उड़ान कब तक संचालित की जाएगी। कल इसके उड़ान भरने की संभावना पर भी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
हादसे के बाद बदला फ्लाइट नंबर
मिली जानकारी के मुताबिक, उड़ान भरने से पहले ही फ्लाइट में खराबी का पता चला, जिसके बाद फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. हालांकि फ्लाइट रद्द होने से वहां मौजूद कई यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस फ्लाइट में ज्यादातर लोग राजकोट, आणंद, हलोल, खंभात के यात्री हैं. फ्लाइट रद्द किए जाने के संबंध में यात्रियों ने बताया कि एअर इंडिया की टीम ने कहा कि फ्लाइट रद्द कर दी गई है. AI 171 नंबर की जगह विमान को अब AI 159 नंबर दिया गया है.
सुबह से ही उड़ान को लेकर हो रही थी देरी
मिली जानकारी के अनुसार, इस फ्लाइट को आज दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरनी थी. लेकिन सुबह से ही फ्लाइट को लेकर देरी से चल रही थी. हालांकि, अब इस फ्लाइट को खराबी की वजह से रद्द कर दिया गया है.पिछले हफ्ते गुरुवार को अहमदाबाद के मेघानीनगर में हुए विमान हादसे के बाद एअर इंडिया की फ्लाइट में लगातार खराबी आ रही है.
कोच्चि से दिल्ली आ रही फ्लाइट की नागपुर में लैंडिंग
दूसरी ओर, हादसे के बाद से कई विमानों में उड़ान के दौरान तकनीकी खामियां आ रही हैं. हॉन्गकॉन्ग से दिल्ली आ रही फ्लाइट में खराबी आने की वजह से उसे वापस लौटना पड़ा तो अमेरिका से मुंबई आ रही फ्लाइट को कोलकाता में अपने सभी यात्रियों को उतारना पड़ा. इस बीच कोच्चि से दिल्ली जा रही एक फ्लाइट की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई है. हालांकि इस विमान में बम रखने की धमकी दी गई थी. जानकारी मिलने के बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और बीडीडीएस स्क्वाड और पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है. फिलहाल अब तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है.



