डिजिटल मीडिया का शहंशाह बना 4PM

- पूरे किए 75 लाख सब्सक्राइबर्स, चारो ओर से मिल रहे हैं बधाई संदेश
- 4पीएम की यह उपलब्धि डिजिटल मीडिया में भरोसे और जनहित पत्रकारिता की दिशा में एक बड़ी प्रेरणा मानी जा रही है
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। डिजिटल मीडिया की दुनिया में एक बड़ा पड़ाव पार करते हुए 4पीएम न्यूज नेटवर्क ने 75 लाख सब्सक्राइबर्स के आंकड़े को पार कर लिया है। इस उपलब्धि पर 4पीएम के संपादक संजय शर्मा ने इसे ईमानदार पत्रकारिता की जीत बताया और अपनी टीम व दर्शकों का आभार व्यक्त किया। हालंकि यहां तक का सफर आसान नहीं था और विपरीत परिस्थितयों को पार करते हुए संस्थान यहां तक पहुंचा है। इस दौरान चैनल को बैन किया गया। तकनीकी तौर पर हमले हुए और तरह-तरह के हथकंडे अपनाये गये। लेकिन दर्शकों का स्नेह और जिद सच की टैग लाइन के साथ हम डंटे रहे। संपादक संजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज जो भी मुकाम हमने हासिल किया है, वो सिर्फ और सिर्फ आप सबकी मेहनत, जुनून और भरोसे की वजह से है। दिन हो या रात, बारिश हो या गर्मी, सिस्टम का दबाव हो या सेंसरशिप 4पीएम ने कभीहार नहीं मानी।
आसान नहीं था सफर
4पीएम का सफर आसान नहीं रहा। 4पीएम न्यूज नेटवर्क के संपादक संजय शर्मा ने संषर्घ को याद करते हुए कहा कि कैसे कई बार सरकार के दबाव में चैनल को बैन किया गया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से न्याय पाकर चैनल की बहाली हुई। इस संघर्ष को याद करते हुए संजय शर्मा ने कहा कि यह जीत लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत है। 4पीएम अखबार हो या यूट्यूब चैनल या पोर्टल इन सभी प्लेटफॉम्र्स पर खबरें जिद सच की टैगलाइन के साथ उसी तेवर में प्रसारित होती हैं, जो जनता की आवाज और सच्चाई को बिना संकोच सामने रखने के लिए जानी जाती हैं।
टीम की मेहनत
संजय शर्मा ने कहा कि हर रिपोर्ट हर वीडियो हर लाइन के पीछे टीम की मेहनत घंटों का समर्पण और साफ़ नीयत झलकती है। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि मेरे पास देश की सबसे ईमानदार, बहादुर और ज़मीन से जुड़े पत्रकारों की टीम है। उन्होंने यह भी कहा कि दर्शकों और पाठकों ने 4पीएम को केवल एक चैनल नहीं बल्कि एक जन आंदोलन में बदल दिया है। यह 75 लाख का आंकड़ा सिर्फ एक नंबर नहीं बल्कि विश्वास, प्रतिबद्धता और जनभागीदारी की मिसाल है। संजय शर्मा ने कहा कि यह मील का पत्थर हम सबके लिए एक नई शुरुआत है। धन्यवाद मेरे साथ खड़े रहने के लिए। शुक्रिया हर मुश्किल में विश्वास बनाए रखने के लिए।
यह मील का पत्थर हम सबके लिए एक नई शुरुआत है। धन्यवाद मेरे साथ खड़े रहने के लिए। शुक्रिया हर मुश्किल में विश्वास बनाए रखने के लिए।
संजय शर्मा, संपादक 4पीएम
ईरान-इजरायल युद्ध, चरम पर तनाव
- ईरान के बड़ते हमलों से बौखलाया इजरायल
- सीरिया ने इजरायल की मदद के लिए बढ़ाये हाथ तो रूस और चीन ईरान के साथ
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। इजराइल और ईरान के बीच जारी युद्ध एक नए चरम पर पहुंच चुका है। युद्ध के पांचवें दिन दोनों ओर से हवाई व मिसाइल हमलों का सिलसिला जारी रहा है जिससे दोनों ओर भारी तादाद में जान-माल की हानि हुई हैं। ईरान के ताबड़तोड़ हमलों से इजरायल में मृतकों और घायलों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हाइफा स्थित इजरायल की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी कंपनी बाजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है और इसको बंद कर दिया गया है। सोमवार की रात हुए हमले में कंपनी के तीन कर्मचारी मारे गए और पूरे परिसर में आग लग चुकी है। ताजा हालात को देखते हुए आस्ट्रेलिया, अमेरिका और भारत समेत तमाम मुल्कों ने नई एडवाइजरी जारी की है। जिसमें नागरिकों से तुरंत ईरान छोडऩे के? लिए कहा गया है। भारत ने भी संकट नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कर दिया है।
शांति के प्रयास जारी
फ्रांस के राष्ट्रपति ने कूटनीतिक मध्यस्थता की पेशकश की है। यूएन महासचिव ने भी एक अंतरराष्ट्रीय शांति समिति बनाने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन फिलहाल ईरान और इजराइल दोनों के सुर आक्रामक हैं। अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के भीतर भी इस मुद््दे पर मतभेद हैं। ट्रंप समर्थक इसे एक निर्णायक युद्ध बता रहे हैं जबकि कई अमेरिकी सांसद इसे अनावश्यक युद्ध मानते हैं। डेमोक्रेट्स ने राष्ट्रपति की भूमिका पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि ट्रंप आग में घी डाल रहे हैं जबकि जरूरत पानी की है।




