पैंगोंग झील के पास ये कैसी साजिश रच रहा चीन? सैटेलाइट तस्वीरों से खुल गई पोल

नई सैटेलाइट इमेजरी से पता चला है कि चीन ने पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील के पास HQ-16 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात किया है. यह सिस्टम दुश्मन के हवाई लक्ष्यों को 40 से 70 किलोमीटर तक की दूरी तक मार गिराने की क्षमता रखता है, जो इसके मॉडल पर निर्भर करता है. HQ-16 TEL मौजूदगी भी इमेजरी में साफ देखी जा सकती है. यह कदम क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन को प्रभावित कर सकता है और भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर करीब से नजर रख रही हैं. HQ-16 एक मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाला मिसाइल सिस्टम है, जिसे चीन ने रूस के BUK सिस्टम की तकनीक के आधार पर विकसित किया है.
यह सिस्टम हवाई लक्ष्यों को 40 से 70 किलोमीटर तक की दूरी से निशाना बना सकता है. साथ ही ये संस्करण पर भी निर्भर करता है. ऊंचाई पर उड़ते लक्ष्यों को भी ट्रैक और नष्ट करने में सक्षम है. यह सिस्टम एक साथ कई लक्ष्यों को ट्रैक और इंटरसेप्ट कर सकती है जैसे फाइटर जेट, हेलिकॉप्टर, क्रूज मिसाइलें, ड्रोन और यहां तक कि कुछ प्रकार के प्रिसिजन गाइडेड म्यूनिशन.
HQ-16 की मिसाइलें मोबाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म (TEL) पर रखी जाती हैं, जिससे यह सिस्टम तेजी से तैनात और पुनः तैनात की जा सकती है. इस पर 4 मिसाइलें लोड होती हैं. यह सिस्टम एक 3D रडार से लैस होता है जो लक्ष्यों को ऑटोनॉमस मोड से ट्रैक करता है और मिसाइल को निर्देशित करता है. HQ-16 में ECCM (Electronic Counter-Countermeasures) क्षमताएँ भी है, जिससे यह दुश्मन के जैमिंग प्रयासों को विफल कर सकता है.
मिसाइल की लॉन्चिंग प्रक्रिया तेज होती है, जिससे यह अचानक होने वाले हवाई हमलों के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की क्षमता रखता है. HQ-16 को अन्य रडार, कमांड सेंटर और डिफेंस नेटवर्क के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे यह एक बड़ा एयर डिफेंस सिस्टम प्रदान करता है. चीन की पैंगोंग झील के पास ये डिप्लॉयमेंट भारत पर रणनीतिक दबाव डालने की कोशिश मानी जा सकती है.

Related Articles

Back to top button