03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 ईरान और इस्राइल के बीच बीते 12 दिन से चल रहे युध्य पर अब संघर्ष को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किए गए संघर्षविराम की घोषणा पर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा मैं सबसे पहले ईरान की जनता को सलाम करती हूं, जिन्होंने जिस जज्बे से इस युद्ध का सामना किया, उससे अमेरिका और इस्राइल घुटनों पर आ गए।
2 उपचुनाव में भाजपा को करारे हार मिली है। ऐसे में लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के भारत भूषण आशु को 10,637 वोटों से हराकर जीत हासिल की। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भाजपा की हार की जिम्मेदारी ली, जिसका कारण उम्मीदवार घोषणा में देरी बताया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पार्टी एकजुटता से लड़ी और आप ने सरकारी मशीनरी का उपयोग कर भी कम अंतर से जीत हासिल की।
3 ईरान-इजराइल युध्य को लेकर बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि ईरान हो, इज़राइल हो या अमेरिका — किसे घुटनों पर लाया है, मैं यह नहीं कहूंगा, लेकिन किसी देश का स्वाभिमान, हिम्मत और जिगर क्या होता है, यह जरूर ईरान ने दिखाया है। ईरान भारत के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ देश है। ईरान हमेशा हिंदुस्तान के साथ रहा है। ईरान से हमारे देश के प्रधानमंत्री को कुछ सीखना चाहिए।
4 ईरान के सर्वोच्च नेता ने खामेनेई ने कहा, ”ईरान किसी के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेगा. मुझे यकीन है कि बुद्धिजीवी लोग इस बात को समझेंगे. दुश्मनों ने बहुत बड़ी गलती की है और उन्हें सजा मिलनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि अमेरिका ने हमें धमकाने के लिए मुंह खोला है. वे धमकी तो दे ही रहे हैं और इसके साथ आत्मसमर्पण करने की बात भी कह रहे हैं. ईरान धमकियों से नहीं डरता है.”
5 उत्तराखंड सरकार ने 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर लगी रोक हटाने के लिए आज फिर से हाई कोर्ट का रुख किया। सरकार ने बताया कि आरक्षण नियमावली का गजट नोटिफिकेशन 14 जून को हो गया था, लेकिन “कम्युनिकेशन गैप” के कारण गजट नोटिफिकेशन को हाई कोर्ट के समक्ष सुनवाई के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया जा सका था।
6 सीजफायर पर बोलते हुए कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि ट्रंप ने किस तरह से घोषणा की है। इज़राइल का क्या रुख रहेगा और ईरान का क्या रुख रहेगा, इस पर सबकी नजरें होंगी। जिस तरह से ईरान ने कल अमेरिकी एयरबेस पर हमला किया और तबाही मचाई है, क्या उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप डर गए हैं?
7 उपचुनाव में आप को बड़ी जीत मिली है। वहीं गुजरात की विसावदर सीट पर विधानसभा उपचुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने नेता गोपाल इटालिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि “कांग्रेस वाले अहंकार में थे. आज उनका अहंकार जनता ने तोड़ दिया है. हम पहले भी कह रहे थे. हमारे नेता अरविंद केजरीवाल और इसुदान गढ़वी हमेशा से कहते हैं कि अहंकार नहीं करना चाहिए.
8 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर ऑपरेशन का जिक्र करते हुए कहा, दुनिया ने हाल ही में ये भी देखा है कि भारत का सामर्थ्य क्या है। ऑपरेशन सिन्दूर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की कठोर नीति को दुनिया के सामने स्पष्ट कर दिया है। हमने दिखा दिया है कि भारतीयों का खून बहाने वालों के लिए कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है। आज का भारत, देशहित में जो भी सही है उसके हिसाब से कदम उठाता है।
9 अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सोरेन सरकार पर आरोप लगाया है। दरअसल उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर केंद्र की मदद से चलने वाली विभिन्न योजनाओं में भ्रष्टाचार और लूटखसोट का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास योजनाओं के लिए जो राशि झारखंड को देती है, राज्य की सरकार उसका उपयोग कर उपयोगिता प्रमाण पत्र तक नहीं भेज पा रही है. यही वजह है कि केंद्र को ऐसी योजनाओं की अगली किस्तों का भुगतान रोकना पड़ता है.
10 ईरान-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बोलते हुए इजरायल ने दावा किया है कि ईरान से उसकी ओर मिसाइलें दागी गई हैं. यह जानकारी इजरायली वायुसेना की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई है. देश के उत्तर क्षेत्रों में सायरन बजाए गए हैं और लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है. इजरायली एयरफोर्स ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा, “थोड़ी देर पहले, ईरान से इजरायली इलाके की ओर मिसाइलें छोड़े जाने के बाद अलर्ट जारी किया गया है.”



