भाजपा से मुक्ति केवल आप ही दिला सकती है: केजरीवाल

  • पंजाब-गुजरात में जीत से गदगद हुए आप संयोजक
  • ‘मैं राज्यसभा नहीं जा रहा’

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। गुजरात और पंजाब के विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से राष्ट्रीय राजनीति में वापस आ गए हैं। वहीं अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि देश को भाजपा से मुक्ति केवल आम आदमी पार्टी ही दिला सकती है। उन्होंने बताया कि पंजाब की जनता ने बताया कि आप सरकार के काम से खुश हैं। वहीं गुजरात की जनता बदलाव चाहती है। दोनों जगह भाजपा-कांग्रेस ने मिलकर आप को हराना चाहा, लेकिन जनता ने इन दोनों पार्टियों को ही हरा दिया।
सोमवार को पार्टी मुख्यालय में केजरीवाल ने लुधियाना पश्चिम से जीते संजीव अरोड़ा और विसावदर से जीते गोपाल इटालिया को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गुजरात में आप एक विकल्प के तौर पर उभर रही है। 2022 के चुनाव में गुजरात में कांग्रेस को 17 सीट मिली थी और आम आदमी पार्टी को 5 सीट मिली थी। पिछले 3 साल में गुजरात के पांच विधायक छोडक़र भाजपा में चले गए, जबकि आप का 5 में से एक विधायक भाजपा में गया। कांग्रेस को छोडक़र भाजपा में गए विधायकों की सीटों पर पिछले साल उपचुनाव हुए थे और कांग्रेस पांचों सीट हार गई। सारी सीट भाजपा के पास चली गई। भाजपा ने विसावदर से आप विधायक की चोरी की थी, आज हम उस सीट को भाजपा से वापस छीन कर ले आए हैं। अरविंद केजरीवाल ने राज्यसभा जाने की सारी अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यसभा से कौन जाएगा, यह पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी तय करेगी, लेकिन मैं राज्यसभा नहीं जा रहा हूं।

जनता ने दिया बड़ा संदेश : भारद्वाज

आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि गुजरात की विसावदर सीट पर आप ने भाजपा को हराकर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है।

कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा : मनीष

आप के वरिष्ठ नेता व पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस जीत से पंजाब के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। इस काम से पंजाब के लोग खुश हैं। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में सेमीफाइनल जीत लिया है, अब फाइनल की बारी है। वहीं गुजरात की जीत इस बात संकेत है कि लोगों ने अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति पर भरोसा जताया है। सिसोदिया ने कहा कि पंजाब में सेमीफाइनल में शानदार जीत मिली है, अब फाइनल की बारी है।

भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम: देवेंद्र यादव

  • सीएम रेखा पर कांग्रेस का जोरदार हमला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने राजधानी में जलभराव को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया कि इस बार फिर दिल्ली डूबेगी और जल त्रासदी से शहर में हाहाकार मचेगा। उन्होंने भाजपा सरकार की तैयारी को कछुआ चाल करार देते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट खुद सरकार की नाकामी को उजागर कर रही है। यादव ने बताया कि पीडब्ल्यूडी ने जलभराव संभावित जगहों की संख्या 375 से बढ़ाकर 410 कर दी है, जिनमें 71 अति संवेदनशील हैं। यह बढ़ोतरी साबित करती है कि न तो पिछली आप सरकार से कोई सबक लिया गया और न ही कोई ठोस तैयारी की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की टिप्पणी को गैरजिम्मेदाराना और हास्यास्पद करार देते हुए कहा कि इससे सरकार की अक्षमता उजागर होती है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बारिश एक प्राकृतिक घटना है, ऐसा नहीं कि नीचे तवा रखा हो, जिससे पानी तुरंत वाष्पित हो जाए।
यादव ने आरोप लगाया कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री ने मानसून से पहले दिल्ली को जलभराव मुक्त बनाने का दावा किया था, लेकिन 2,140 किलोमीटर नालों की सफाई का वादा सिर्फ 60.47 प्रतिशत तक ही पूरा हो सका। अब जब 24 जून को मानसून दस्तक देने वाला है, तो पीडब्ल्यूडी 30 जून तक की नई डेडलाइन देकर सिर्फ दिखावा कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हुई अंतरविभागीय बैठक में भी सभी एजेंसियां जलभराव से निपटने में असहाय नजर आईं। दिल्ली के प्रमुख जलभराव हॉटस्पॉट जैसे रिंग रोड, ओल्ड व न्यू रोहतक रोड, भैरो मार्ग, बुराड़ी और नजफगढ़ रोड पर कोई ठोस योजना नहीं है।

इजराइल ने लगाया ईरान पर सीजफायर तोडऩे का आरोप

  • कहा- ईरान कर रहा लगातार हमला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तेहरान/तेल अवीव/दोहा। इजराइल और ईरान के बीच जारी जंग अभी थमती नहीं दिख रही है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमले रोकने का ऐलान कर दिया है। नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली सेना का मकसद पूरा हो चुका है। यह फैसला उस वक्त आया, जब अमेरिकी राष्टï्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों से युद्ध रोकने की अपील की थी। डोनाल्ड ट्रम्प ने जंग के 12वें दिन सीजफायर का ऐलान किया और कहा कि यह अगले 6 घंटे में लागू हो जाएगा। हालांकि ईरान ने फिर हमला किया है। इजराइल ने कहा है कि इरान सीजफायर नही मान रहा है तो वह फिर तेहरान पर हमला करेगा। उधर ईरान ने हमले से इंकार किया है। ट्रम्प के सीजफायर के ऐलान के बाद से ईरान के विदेश मंत्री ने इसे खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ अभी कोई अंतिम युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। अगर इजराइल, हमले रोक देता है, तो ईरान भी हमले नहीं करेगा।कुछ ही देर बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में इमारत पर गिरी। मेडिकल टीम ने बताया कि हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा घायल हैं।

ईरान ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर दागीं मिसाइलें

ट्रम्प के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही ईरान ने कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 19 मिसाइलें दागीं थीं। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ईरान ने हमले से पहले ही इसके बारे में अलर्ट जारी कर दिया था।

मिडिल-ईस्ट, अमेरिका और यूरोप जाने वाली फ्लाइटें रद

अमेरिका के सीजफायर के दावों को ईरान ने सिरे से खारिज कर दिया है। कतर में अमेरिकी बेस पर ईरान के हमले के बाद मिडिल ईस्ट में युद्ध के हालात बन गए हैं, जिसका सबसे बड़ा असर एविएशन पर देखने को मिल सकता है। मिडिल-ईस्ट समेत पूर्वी अमेरिका और यूरोप जाने वाली कई फ्लाइट्स रद कर दी गई हैं। ईरान ने कतर में स्थित अमेरिका के सबसे बड़े सैन्य अड्डे अल-उदेद एअरबेस पर 6 मिसाइलें दाग दीं। हमले के फौरन बाद कतर, कुवैत, इराक और संयुक्त अरब अमीरात ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए।

हिंदी को राष्ट्रीय भाषा करें घोषित: अबू आजमी

  • भाषा विवाद के बीच सपा नेता ने की मांग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में अनिवार्य करने पर महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आज़मी ने बड़ा बयान दिया है। अबू आज़मी ने कहा कि मराठी पहली भाषा है, लोग अंग्रेजी के पीछे भागते हैं क्योंकि वे गुलाम हैं, इसलिए यह दूसरी भाषा है। मैं बार-बार दोहराता हूँ कि तीसरी भाषा हिंदी होनी चाहिए। संसद में एक समिति है जो हिंदी को बढ़ावा देने के लिए देश भर में जाती है और केंद्र सरकार के सभी काम भी हिंदी में होते हैं।
कुछ लोग राजनीति करना चाहते हैं। हिंदी को 100 प्रतिशत राष्ट्रीय भाषा घोषित किया जाना चाहिए, जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक बोली जानी चाहिए। अगर मैं असम जाऊं तो क्या मुझे असमिया सीखना चाहिए? महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार रात घोषणा की कि राज्य के स्कूलों में त्रिभाषा फार्मूला लागू करने पर अंतिम निर्णय लेखकों, भाषा विशेषज्ञों, राजनीतिक नेताओं और अन्य सभी संबंधित हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। यह कदम स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में शामिल करने के सरकार के फैसले के व्यापक विरोध के बीच उठाया गया है। यह घोषणा मुख्यमंत्री आवास पर तीन-भाषा फॉर्मूले पर एक बैठक के बाद की गई। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, स्कूली शिक्षा मंत्री दादा भुसे, राज्य मंत्री पंकज भोईर और शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। सरकार द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार, नेताओं ने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया और भाषा नीति पर सभी हितधारकों की स्थिति प्रस्तुत करने का निर्णय लिया।

बीजेपी में नहीं जाऊंगा: शशि थरूर

  • कांग्रेस नेता ने की पीएम मोदी की तारीफ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और जुडऩे की इच्छा की प्रशंसा करते हुए उनकी टिप्पणी भारत के आउटरीच मिशन की सफलता के संदर्भ में थी। कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी प्रधानमंत्री की पार्टी में शामिल होने के लिए उनके संकेत नहीं हैं, जैसा कि कई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है। थरूर ने कहा, यह एक ऐसा लेख है जिसमें मैंने इस आउटरीच मिशन की सफलता का वर्णन किया है, जो सभी दलों की एकता को दर्शाता है।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि मैंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अन्य देशों के साथ बातचीत में गतिशीलता और ऊर्जा का प्रदर्शन किया है। भाजपा की विदेश नीति या कांग्रेस की विदेश नीति जैसी कोई चीज नहीं है। केवल भारतीय विदेश नीति है। थरूर ने कहा, मैंने यह बात 11 साल पहले कही थी, जब मुझे संसद की विदेश मामलों की समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। उन्होंने कहा, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पार्टी में शामिल होने का मेरा संकेत नहीं है। यह राष्ट्रीय एकता का संदेश है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता वैश्विक मंच पर भारत के लिए एक ‘‘अहम पूंजी’’ बनी हुई है, लेकिन इसे अधिक सहयोग एवं समर्थन की जरूरत है।

उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज

  • दिल्ली में भारी उमस, नोएडा में तेज बारिश

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। दिल्ली- एनसीआर समेत उत्तर भारत में मौसम विभाग ने बादल और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। मंगलवार दोपहर को नोएडा और गाजियाबाद के कई इलाकों में बारिश हो रही है। कई इलाकों में अभी भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग का तीन दिन का यलो अलर्ट बिन बारिश के बीत गया। हर कोई दिल्ली में बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहा है।
हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार को फिर कहा था कि मानसून की बारिश के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। ऐसे में एक से दो दिन में दिल्ली में मानसून एक्सप्रेस की एंट्री हो जाएगी। विभाग ने 29 जून तक लगातार बारिश के संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button