कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर की बढ़ीं मुश्किलें, अदालत ने जारी किया हाजिर होने का नोटिस

आगरा। भारत विभाजन और कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंदों को दोषी ठहराने के आरोप में अधिवक्ता ने अदालत में मानहानि के आरोप में परिवाद प्रस्तुत किया था। जिसमें कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर अदालत में पेश नहीं हुए। एसीजेएम-10 ने नोटिस जारी कर 9 जुलाई को अदालत में उपस्थित होने के आदेश दे दिए।
वादी अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह ने कथावाचक देवकीनंदन शर्मा उर्फ देवकीनंदन ठाकुर के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत किया था। आरोप लगाया था कि 3 दिसंबर 24 को उन्हें समाचारपत्र और टीवी चैनलों के माध्यम से पता चला कि कथावाचक देवकी नंदन ने वाराणसी में कथा के दौरान भारत विभाजन व कश्मीरी ब्राह्मणों के नरसंहार के लिए जयचंदों को दोषी बताया था। यह सुनकर उन्हें मानसिक आघात पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button