गिल एजबेस्टन में शतक लगाने वाले बने दूसरे भारतीय कप्तान

  • शुभमन इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरे मैच में शतक लगाने वाले बने 5वें भारतीय

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
एजबेस्टन। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में जारी है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 310 रन बना लिए हैं। कप्तान शुभमन गिल 114 रन और रवींद्र जडेजा 41 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक नाबाद 99 रन की साझेदारी हो चुकी है। गिल ने इंग्लैंड में लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा। यह उनका बतौर कप्तान दूसरा और टेस्ट में सातवां शतक रहा। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार दूसरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बन गए। उनसे पहले यह कारनामा विजय हजारे और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था।
वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स के बाद एजबेस्टन टेस्ट में भी शतक जड़ दिया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय बन गए। इस मामले में उन्होंने मोहम्मद अजहरुद्दीन और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली।
वहीं एजबेस्टन में शतक लगाने वाले भारतीयों में अब गिल का नाम भी जुड़ चुका है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋ षभ पंत और रवींद्र जडेजा ने ऐसा किया था। सचिन और कोहली अब टेस्ट में नहीं खेलते हैं, जबकि पंत और जडेजा इस बार भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। प्रिंस के नाम से मशहूर गिल किंग कोहली के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। बतौर कप्तान उनकी पहली तीन पारी 147 रन, 8 रन और 114* रन की रही है। वहीं, कोहली की बतौर कप्तान पहली तीन पारी 115 रन, 141 रन और 147 रन की रही थी।

अंडर-19 भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया

नॉर्थैम्पटन। भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। बुधवार को भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉर्थैम्पटन में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने 40 ओवर में छह विकेट खोकर 268 रन बनाए। उनके लिए कप्तान थॉमस रियू ने सर्वाधिक 76 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम ने 34.3 ओवर में छह विकेट पर 274 रन बनाए और 33 गेंदों के शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय अंडर-19 टीम की शुरुआत झटके के साथ हुई। कप्तान अभिज्ञान कुंडु ने 12 रन बनाए। इसके बाद मोर्चा वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने संभाला। इस दौरान सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में छह चौके और नौ छक्के की मदद से 86 रन बनाए।

Related Articles

Back to top button