राहुल गांधी का नीतीश-भाजपा सरकार पर हमला, कहा- बिहार बन गया है भारत की क्राइम कैपिटल
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा “भाजपा और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है.

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: राजधानी पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या ने पूरे शहर को दहला दिया है। यह घटना 4 जुलाई की रात घटी, जब अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हाई- प्रोफाइल मर्डर केस ने न सिर्फ पटना, बल्कि पूरे बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है।
विधानसभा चुनाव से पहले गरमाया राजनीतिक माहौल
घटना ऐसे समय हुई है जब राज्य में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियाँ तेज हैं। इस वारदात ने राजनीतिक माहौल को पूरी तरह गरमा दिया है। विपक्षी दलों ने राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।
राहुल गांधी ने सरकार को घेरा
कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बिहार की गिरती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा: “भाजपा और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है। गोपाल खेमका की हत्या से एक बार फिर साफ हो गया है कि बिहार में अपराध ‘नया नॉर्मल’ बन गया है। लूट, गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं और सरकार इन पर काबू पाने में विफल साबित हो रही है।”
कानून व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद एक बार फिर बिहार सरकार की कानून-व्यवस्था नीति पर सवाल खड़े हो गए हैं। विपक्ष का आरोप है कि राज्य में अपराध बेलगाम हो चुका है और आम जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा “भाजपा और नीतीश कुमार की साझेदारी ने बिहार को भारत की अपराध राजधानी बना दिया है. पटना में व्यवसायी गोपाल खेमका की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या ने एक बार फिर दिखा दिया है कि भाजपा और नीतीश कुमार की जोड़ी ने बिहार को भारत की क्राइम कैपिटल बना दिया है. आज बिहार असुरक्षा और अपराध के दौर से गुजर रहा है. लूट, गोलीबारी और हत्या जैसी घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. ऐसा लगता है जैसे अपराध यहां नया नॉर्मल बन चुका है. सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह विफल दिख रही है.”
‘हत्या, लूट, गोली एक चीख है बदलाव की’
उन्होंने आगे कहा, “बिहार के प्यारे भाइयों और बहनों अब ये समय अन्याय सहने का नहीं है. जो सरकार अगर आपके बच्चों की सुरक्षा कर सकती, तो वो आपके भविष्य की भी जिम्मेदार नहीं हो सकती. हर हत्या, हर लूट, हर गोली एक चीख है बदलाव की. अब समय है एक नए बिहार का, जहां डर नहीं हो, विकास हो. इस बार आपका वोट सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बिहार को बचाने का है.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य की कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान खेमका हत्याकांड पर भी चर्चा की गई. नीतीश कुमार ने बैठक में कहा कि कानून व्यवस्था राजग सरकार की सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है.



