12 बजे तक की बड़ी खबरें

टेक्सास के केर काउंटी में भारी बारिश से आई फ्लैश फ्लड ने तबाही मचा दी है...... जिसमें 50 लोगों की मौत हो चुकी है...... और दर्जनों घायल हैं...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः टेक्सास के केर काउंटी में भारी बारिश से आई फ्लैश फ्लड ने तबाही मचा दी है…… जिसमें 50 लोगों की मौत हो चुकी है…… और दर्जनों घायल हैं…… कैंप मिस्टिक में शामिल हुईं 27 लड़कियां अभी भी लापता है….. ग्वाडालूप नदी का जल स्तर 26 फुट तक बढ़ गया…… जिससे घर और वाहन बह गए……

2… पटना में चर्चित व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है….. पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मामला सुपारी किलिंग का हो सकता है….. शक की सुई बेऊर जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा की ओर जा रही है……. जिससे इस केस में पूछताछ भी की गई है……

3… मोसाद को ईरान को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है….. अमेरिकी एजेंसी CIA भी सीक्रेट ठिकाने का पता नहीं लगा सकी है…… सुरंगों के जाल के बीच ईरान का मिशन तेजी से आगे बढ़ रहा है……. मोसाद चीफ ने फिर दावा किया कि वो ईरान के खतरे को बढ़ने नहीं देंगे….. और हर जरूरी एक्शन लेंगे…..

4… हाल ही में वर्ल्ड बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि भारत ने आय समानता में काफी प्रगति की है…… जिसने 25.5 का गिनी इंडेक्स हासिल किया है…… जो ग्लोबल लेवल पर चौथे स्थान पर है…… गरीबी में कमी और वित्तीय समावेशन पर केंद्रित सरकारी योजनाओं से प्रेरित…… इस सुधार ने 2011 से 171 मिलियन लोगों को अत्यधिक गरीबी से बाहर निकाला है……

5… तिब्बत की धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक पहचान के प्रतीक दलाई लामा की दुनियाभर में अलग पहचान है…… दलाई लामा आज 90 साल के हो चुके हैं….. तिब्बत में अब तक 14 दलाई लामा हो चुके हैं……. 14वें दलाई लामा का असली नाम तेनजिन ग्यात्सो है….. उनका जन्म 6 जुलाई 1935 को ताकस्तेर, उत्तर-पूर्वी तिब्बत में हुआ था……

6… तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा आज अपना 90वां जन्मदिन मना रहे हैं…… इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं…….. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट की है….. दलाई लामा के जन्मदिन पर उन्हें दुनियाभर के लोग बधाई दे रहे हैं…… पीएम ने उन्हें प्रेम और धैर्य का प्रतीक बताया है…..

7… उदयपुर की घटना पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ का ट्रेलर जारी होते ही इस पर विवाद शुरू हो गया है….. जिसके बाद से इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग तेज हो गई है…… इस फिल्म के ट्रेलर में नूपुर शर्मा का वह विवादित बयान भी शामिल है……. जिसकी वजह से उनको भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से निकाल दिया था…..

8… आप विधायक चैतर बसावा की गिरफ्तार को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी पर हमला बोला है….. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी गुजरात के विसावदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में करारी हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है…… ये गिरफ्तारी उसी बौखलाहट का नतीजा है…..

9… कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भारतीय जनता पार्टी और उसके समर्थकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं…… उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर राहुल गांधी से जोड़कर एक फर्जी वीडियो वायरल की जा रही है……. जिसमें उनकी तस्वीर एक सेनेटरी पैड पर लगी दिखाई गई है….. श्रीनेत ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी करार दिया….. और कहा कि इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है……

10… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 दिन का अर्जेंटीना दौरा पूरा कर लिया है….. पीएम मोदी की अर्जेंटीना यात्रा न केवल ऐतिहासिक है…….. बल्कि भारत-लैटिन अमेरिका संबंधों में एक रणनीतिक मोड़ भी लेकर आई है…… 1968 के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा है…… पीएम मोदी ने अपने दौरे की शुरुआत अर्जेंटीना के स्वतंत्रता सेनानी जनरल सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि अर्पित कर की……

 

Related Articles

Back to top button