हरदोई: किराए को लेकर विवाद, ABVP कार्यकर्ताओं ने की बस कर्मचारियों से मारपीट, वीडियो वायरल

बस मलिक का कहना है कि किराया नहीं देने पर बस कंडक्टर और चालक को एबीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मारा पीटा है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में स्थित सीएसएन डिग्री कॉलेज में छात्र और बस परिचालक के बीच किराए को लेकर विवाद शुरू हुआ। आरोप है कि विवाद के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानीABVP को कार्यकर्ताओं ने बस कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर केस दर्ज किया है। कार्रवाई करते हुए कुछ ABVP कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। हिरासत की खबर फैलते हीABVP कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कोतवाली पहुंचे और पुलिस कार्रवाई के विरोध में सड़क पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन करने लगे।प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी भी की गई। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल बुलाया और काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकारियों को हटाया गया। फिलहाल हालात शांत हैं, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

किराये को लेकर हुआ था विवाद
ये घटना कोतवाली शहर इलाके की हैं. बताया जा रहा है किराया न देने को लेकर एबीपी कार्यकर्ताओं का बस कंडक्टर वासिफ और ड्राइवर आसिफ से विवाद हो गया. जिसके बाद उन्होंने बस कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी. दोनों ने जान बचाने के लिए दुकान में छुपने की कोशिश की लेकिन दुकान में घुसकर दोनों को पीटा.

बस मलिक का कहना है कि किराया नहीं देने पर बस कंडक्टर और चालक को एबीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर मारा पीटा है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है. इसके बाद एबीपी कार्यकर्ता भड़क गए और कोतवाली शहर के सामने बैठकर हंगामा किया.

मामले की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्व नृपेंद्र कुमार सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और सभी को समझाया. जिसके बाद मामला शांत हुआ. पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है. एबीवीपी जिला संयोजक पुनीत सिंह ने कहा कि यह घटना पूर्व नियोजित है. उन्होंने आरोप लगाया कि बस मालिक रसूखदार होने की वजह से पुलिस उनका पक्ष ले रही है. सीओ सिटी अंकित मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और मामले को शांत किया.

Related Articles

Back to top button