तेजस्वी यादव ने कर दिया बिहार चुनाव के बहिष्कार का ऐलान, बोले- हम सब दल के लोगों से बात करेंगे

तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर जनता की बात नहीं सुनी गई तो वे 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बिहार में जातीय जनगणना पर आधारित एसआईआर को लेकर सियासत तेज हो गई है। विपक्षी दल इस रिपोर्ट का जोरदार विरोध कर रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर जनता की बात नहीं सुनी गई तो वे 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर सकते हैं।

बिहार में जारी एसआईआर का विपक्षी दल जोरशोर से विरोध कर रहा है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में इस साल (2025) होने वाले विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि हम लोग चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं. ये विकल्प हमारे पास खुला है.

‘अब अचानक कहां से गड़बड़ हो गया?’
एसआईआर को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “जब सब कुछ तय हो ही गया है कि खुलेआम बेईमानी करनी है, वोटर लिस्ट से लाखों का नाम काट देना है, और यही लाखों वोटर्स जिसने मोदी जी को वोट दिया, कई सरकारें चुनी, तब ठीक था अब अचानक कहां से गड़बड़ हो गया? यही तो सवाल पूछा जा रहा है. सरकार के लोग आज खुद ही कह रहे थे कि हम फर्जी चुनकर आए हैं फिर से फर्जी चुनकर आएंगे, तो जब बेईमानी करनी है तो हम लोग चुनाव का बॉयकॉट करने का विचार कर सकते हैं.”

एक सवाल पर आरजेडी नेता ने कहा कि हम सब दल (महागठबंधन के) के लोगों से बात करेंगे. लोकतंत्र का क्या मतलब है जब जनता ही वोट नहीं देगी? उन्होंने कहा, “चंडीगढ़ जैसा तुम लोग काम करोगे… तो क्या मतलब रह जाएगा? तो हम लोग इस पर गंभीर होकर चुनाव बहिष्कार पर चर्चा कर सकते हैं. ये विकल्प हमारे पास खुला है.”

एसआईआर पर उन्होंने आगे कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने आधार (आधार कार्ड) की सलाह दी है. इसके बारे में विजय कुमार चौधरी क्यों नहीं बोले? क्योंकि चुनाव आयोग को छुपाना है… बचाना है… मिले हुए लोग हैं. असली खेला एक अगस्त के बाद ये लोग करेंगे. अभी तो इन लोगों ने खुद साइन करके फॉर्म को अपलोड कर दिया. हम लोगों की नजर है.”

Related Articles

Back to top button