शरीर से बदबू आना, कई बिमारियों के कारण का संकेत, जानें विस्तार से

शरीर से बदबू आना अक्सर लोग आम समस्या समझते है, लेकिन ये कोई आम समस्या नहीं है।और बदबू आना एक खास वजह ये भी है कि आप के अंदर कोई अंदरूनी बीमारी भी फैल गई है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: शरीर से बदबू आना अक्सर लोग आम समस्या समझते है, लेकिन ये कोई आम समस्या नहीं है।और बदबू आना एक खास वजह ये भी है कि आप के अंदर कोई अंदरूनी बीमारी भी फैल गई है। अगर आप परफ्यूम का इस्तेमाल कर रहे हैं,और उसके बाद भी ये बदबू नहीं जा रही है। तो आप डॅाक्टर से तुरंत संम्पर्क करे। इसमें आप जरा भी विलंम्भ ना करे

शरीर से आने वाली गंध, जिसे भाषा में बॅाडी ओडर कहा जाता है, एक सामान्य लेकिन कई बार शर्मिंदगी भरी स्थिति बन जाती है। यह समस्या अधिकतर तब होती है जब पसीना त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया के संपर्क में आता है, जिसमें दुर्गंध उत्पन्न होती है। हालांकि, सिर्फ पसीना ही इस बदबू का कारण नहीं होता। कई बार यह गंध शरीर के अंदर चल रही किसी असामान्य प्रक्रिया या बीमारी का संकेत भी हो सकती है।

गर्मी या भारी मेहनत के बाद पसीना आना सामान्य बात है, लेकिन जब शरीर से लगातार बदबू आने लगे और वो भी अलग-अलग तरह की गंध जैसे अमोनिया जैसी, मीठी-सी, या मछली जैसी तो ये आपके अंदर चल रही किसी समस्या का संकेत हो सकता है. नीचे जानिए ऐसी पांच बीमारियों के बारे में, जिनमें शरीर की बदबू बदल जाती है और जिन्हें समझना बेहद जरूरी है.

डायबिटीज और शरीर से मीठी बदबू आना
डायबिटीज के मरीजों में अगर शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है और इंसुलिन की कमी हो जाती है, तो शरीर में केटोएसिडोसिस (Diabetic Ketoacidosis – DKA) की स्थिति बनती है. इस स्थिति में शरीर से मीठी या फल जैसी गंध आती है. ये एक खतरनाक स्थिति हो सकती है जो इलाज के बिना कोमा या मौत का कारण भी बन सकती है. अगर किसी डायबिटिक व्यक्ति के शरीर से ऐसी गंध आने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. साथ ही सांस से आने वाली बदबू भी इसी का हिस्सा हो सकती है.

लिवर या किडनी की बीमारी और तेज गंध
किडनी और लिवर का काम शरीर से विषैले तत्व (toxins) को बाहर निकालना होता है. अगर इन अंगों में कोई खराबी आ जाए, तो ये टॉक्सिन्स शरीर में जमा होने लगते हैं. किडनी फेलियर के मरीजों के शरीर से यूरिया या पेशाब जैसी गंध आ सकती है. लिवर डैमेज के मरीजों में अक्सर कच्चे मांस या मछली जैसी गंध आने  लगती है, जिसे “fetor hepaticus” कहा जाता है. ये संकेत बहुत गंभीर हैं और फौरन मेडिकल जांच की जरूरत होती है.

थायरॉइड की परेशानी और पसीने की बदबू
थायरॉइड हार्मोन हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करता है. जब ये संतुलन बिगड़ता है (हाइपरथायरॉइडिज्म या हाइपोथायरॉइडिज्म) तो शरीर में बहुत ज्यादा पसीना आ सकता है या स्किन ड्राय हो सकती है. हाइपरथायरॉइडिज्म में शरीर अत्यधिक गर्म और पसीने से तर रहता है, जिससे बदबू अधिक हो सकती है. वहीं, हाइपोथायरॉइड में त्वचा सूखी होने के कारण उसमें फंगल इन्फेक्शन का खतरा बढ़ता है, जो बदबू का कारण बनता है.

फंगल या बैक्टीरियल स्किन इंफेक्शन
बारिश और गर्मी के मौसम में शरीर के कुछ हिस्सों (जैसे बगल, कमर, जांघों के बीच) में फंगल इंफेक्शन होना आम है. इस दौरान स्किन पर लालपन, खुजली और बदबू हो सकती है. Corynebacteria नामक बैक्टीरिया शरीर में अंडरआर्म्स और पैरों से तीखी गंध पैदा करते हैं. Tinea corporis जैसे फंगल इन्फेक्शन में भी बदबू और पसीने की मात्रा बढ़ जाती है. इन्हें नजरअंदाज न करें, समय पर इलाज से ये ठीक हो सकते हैं.

पाचन तंत्र की खराबी
अगर आपका पाचन ठीक से काम नहीं कर रहा, पेट में गैस, एसिडिटी या कब्ज की समस्या बनी रहती है तो शरीर से अजीब सी गंध आ सकती है. कई बार शरीर टॉक्सिन्स को बाहर नहीं निकाल पाता, जिससे ये त्वचा या सांस के ज़रिए निकलते हैं और गंध पैदा करते हैं. पेट साफ न रहना, आंतों में बैक्टीरिया का असंतुलन और फाइबर की कमी इसके सामान्य कारण हैं.

Related Articles

Back to top button