Shivpal Yadav का Puja Pal पर तीखा हमला, कहा- केशव मौर्य जैसा होगा

शिवपाल यादव ने पूजा पाल पर तीखा वार करते हुए कहा कि उनका हाल भी केशव मौर्य जैसा होगा... और वह कभी विधायक नहीं बन पाएंगी...    

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है.. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने हाल ही में सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल पर तीखा हमला बोला है.. और उन्होंने कहा कि पूजा पाल का हाल भाजपा के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जैसा होगा.. और वे कभी विधायक नहीं बन पाएंगी.. बता दें कि यह बयान ऐसे समय आया है जब पूजा पाल को सपा से बाहर किए जाने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.. शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधा…. और कहा कि सरकार झूठ बोलती है तथा लोगों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है..

इटावा में एक कार्यक्रम के दौरान शिवपाल यादव ने पूजा पाल पर हमला बोलते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य ने एमपी और विधायकी गंवाई.. उसी तरह पूजा पाल अब कभी विधायक नहीं बन पाएंगी.. उन्होंने आगे कहा कि पूजा पाल ने पार्टी से निकाले जाने के बाद अखिलेश यादव के पीडीए नारे पर सवाल उठाए जो गलत है.. शिवपाल ने योगी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार साल में सिर्फ चार दिन विधानसभा चलाती है.. और रटे-रटाए भाषण देती है.. लखनऊ की सड़कों का जिक्र करते हुए उन्होंने तंज कसा कि दो दिन की बारिश में स्मार्ट सिटी की पोल खुल गई.. तो पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा..

आपको बता दें कि यह बयान पूजा पाल के पार्टी से निकाले जाने के ठीक बाद आया है.. बीते दिन सपा ने पूजा पाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निकाल दिया.. पूजा पाल प्रयागराज की चायल सीट से सपा विधायक थीं. उनके निष्कासन की मुख्य वजह विधानसभा के मानसून सत्र में उनका बयान था.. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की.. और कहा कि योगी सरकार ने उनके पति के हत्यारे माफिया अतीक अहमद को मिट्टी में मिला दिया..

पूजा पाल ने सदन में कहा कि मैंने अपना पति खोया है.. सब जानते हैं कि मेरे पति की हत्या कैसे हुई और किसने की.. मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मुझे न्याय दिलाया.. और उन्होंने योगी की जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना की और कहा कि प्रयागराज में कई पीड़ित महिलाओं को न्याय मिला है.. पूजा पाल का यह बयान सपा के हिसाब से सही नहीं था.. क्योंकि सपा विपक्ष में है और योगी सरकार की कमियों को लगातार उजागर कर रही है. और योगी सरकार की आलोचना करती रही है..

बता दें कि पूजा पाल का राजनीतिक सफर दर्द और संघर्ष से भरा है.. वे कौशांबी जिले की रहने वाली हैं और पिछड़े वर्ग से आती हैं.. उनके पति राजू पाल बसपा विधायक थे.. 2004 में राजू पाल ने अतीक अहमद के भाई अशरफ को चुनाव में हराया था.. इसके बाद 25 जनवरी 2005 को राजू पाल की शादी के महज 9 दिन बाद ही उनकी हत्या कर दी गई.. हत्या का आरोप अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर लगा.. उस समय उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी और मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे..

हत्या के बाद पूजा पाल ने न्याय की लड़ाई लड़ी.. वे बसपा में शामिल हुईं और दो बार विधायक बनीं.. 2022 में वे सपा में आईं और चायल सीट से चुनाव जीतीं.. लेकिन योगी सरकार आने के बाद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का एनकाउंटर हुआ.. जिसे पूजा पाल ने न्याय माना.. उन्होंने कई बार सोशल मीडिया पर योगी और अमित शाह की तस्वीरें शेयर कीं.. जो सपा को पसंद नहीं आई.. राज्यसभा चुनाव में भी उन्होंने क्रॉस वोटिंग की थी.. लेकिन तब कार्रवाई नहीं हुई..

पूजा पाल ने पार्टी से निलाले जाने के बाद कहा कि मैं अपने बयान पर कायम हूं.. मैं एक पीड़ित महिला हूं और प्रयागराज की महिलाओं की आवाज हूं.. सपा ने साबित कर दिया कि वे पीडीए के खिलाफ हैं.. उन्होंने दावा किया कि योगी ने अतीक जैसे अपराधियों से न्याय दिलाया, जबकि सपा ने उनकी पीड़ा को अनदेखा किया.. वहीं इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं.. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूजा पाल के निष्कासन पर कहा कि अखिलेश यादव और सपा घोर पिछड़ा और महिला विरोधी हैं.. वे चाहते हैं कि सभी लोग सैफई परिवार के गुलाम रहें.. भाजपा सबका स्वागत करती है.. और मौर्य ने सपा को माफिया समर्थक बताया..

बता दें कि शिवपाल यादव और केशव मौर्य के बीच पुराना विवाद है.. जुलाई 2024 में शिवपाल ने मौर्य को बड़बोला नेता कहा और बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें झुनझुना पकड़ा दिया है.. मौर्य ने पलटवार में सपा को गुंडों और माफियाओं का परिवार बताया. शिवपाल सिंह यादव सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं.. वे 1955 में सैफई में जन्मे और जसवंतनगर से विधायक हैं.. वे कई बार मंत्री रह चुके हैं और सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं.. अखिलेश यादव के साथ उनके संबंध कभी तनावपूर्ण रहे, लेकिन अब वे पार्टी में मजबूत हैं.. शिवपाल अक्सर भाजपा पर हमला बोलते हैं.. लेकिन इस बार पूजा पाल को निशाना बनाया..

 

Related Articles

Back to top button