आज पीएम मोदी से मिलेंगे शुभांशु शुक्ला, 25 अगस्त को आ सकते हैं लखनऊ

अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पहुंचकर भारत का नाम रोशन करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला रविवार सुबह देश लौट आए। जैसे ही उनका विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा, पूरे माहौल में गर्व और उत्साह की लहर दौड़ गई। ढोल-नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, और ISRO प्रमुख वी. नारायणन समेत कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।
शुभांशु ने करीब एक साल अमेरिका में ट्रेनिंग लेने के बाद Axiom-4 मिशन के तहत आईएसएस की सफल यात्रा पूरी की। उनके साथ बैकअप एस्ट्रोनॉट ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर भी भारत लौटे हैं। शुभांशु आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा के अनुभव साझा करेंगे।
सरकार ने सोमवार को लोकसभा में एक विशेष चर्चा का प्रस्ताव रखा है, जिसका विषय है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारत का पहला अंतरिक्ष यात्री और विकसित भारत 2047 के लिए स्पेस मिशन की भूमिका। यह चर्चा भारत के अंतरिक्ष विजन और आने वाले गगनयान मिशन 2027 में शुभांशु की संभावित अहम भूमिका की पृष्ठभूमि में होगी।
शुभांशु के 25 अगस्त को लखनऊ आने की उम्मीद है। उनके माता-पिता शंभुदयाल शुक्ल और आशा देवी पहले से ही स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं। मां ने कहा, हम एक महीने से शुभांशु के लौटने का इंतजार कर रहे थे। वहीं, एयरपोर्ट पर पत्नी कामना और बेटा कियाश ने उन्हें गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल पोस्ट
अपनी वापसी पर शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा “मिशन के बाद पहली बार अपने दोस्तों, परिवार और देश के सभी लोगों से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं।”
सूत्रों के मुताबिक, शुभांशु शुक्ला को 2027 में प्रस्तावित ISRO के मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ में अहम भूमिका मिल सकती है।



