राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज दूसरा दिन, तेजस्वी यादव बोले- बिहार में बेईमानी नहीं होने देंगे

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में चल रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का आज, सोमवार, 18 अगस्त, 2025 को दूसरा दिन है। इस यात्रा में तेजस्वी यादव सहित महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हैं। यह पदयात्रा सुबह 8 बजे औरंगाबाद के कुटुंबा से शुरू हुई है।
इस 16 दिवसीय यात्रा की शुरुआत रविवार, 17 अगस्त, 2025 को सासाराम से लालू यादव ने हरी झंडी दिखाकर की थी। यह यात्रा 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी। यात्रा के दौरान महागठबंधन के नेताओं ने एनडीए और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
यात्रा के पहले दिन सासाराम में एक सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन बिहारी गरीब जरूर है, मगर गांव-देहात का बच्चा तीखी मिर्ची का काम करता है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता बेईमानी नहीं होने देगी।
आज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
सुबह 8:00 बजे: यात्रा की शुरुआत अंबा-कुटुंबा से हुई।
सुबह 9:30 बजे: राहुल गांधी ने देव के प्रसिद्ध सूर्य मंदिर का दौरा किया।
दोपहर में: गुरारू, गया में नेताओं का सामूहिक लंच हुआ।
शाम 6:30 बजे: गया के खालिस पार्क चौक पर एक जनसभा का आयोजन होगा।



